बलवंत सिंह मैनेजमेंट टेक्नीकल कैम्पस, खंदारी में नव प्रवेशित छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन

Spread the love

 

आगरा।बलवंत सिंह मैनेजमेंट टेक्नीकल कैम्पस, खंदारी फार्म आगरा में फैकल्टी ऑफ बिजिनिस एडमिनिस्ट्रशन एवं फैकल्टी ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन के अन्तिम वर्ष के छात्रों ने एमबीए., एमसीए, एमबीए (इंटीग्रेटिड), एमसीए (इंटिग्रेटिड), बीबीए एवं बीसीए पाठ्यक्रमों में नव प्रवेशित छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक (अकादमिक) प्रोफेसर (डॉ.) ए. एन. सिंह, संस्थान की निदेशक (प्रशासन एवं वित्त) प्रोफेसर डॉ. पायल गर्ग, श्री वी. के. सिंह (डीन प्लेसमेंट), डॉ० के०के० शर्मा (डीन, फैकल्टी ऑफ बिजिनस एडमिनिस्ट्रेशन), डॉ. गुंजन सिंह (डीन, कम्प्यूटर एप्लीकेशन), प्रो. विजय श्रीवास्तव (प्राचार्य, राजा बलवंत सिंह महाविद्यालय), मेजर विवेक वीर सिंह (प्रधानाचार्य, आर.बी.एस. इण्टर कॉलेज, आगरा), प्रो. पंकज गुप्ता निदेशक (प्रशासन एवं वित्त), राजा बलवंत सिंह इंजीनियरिंग टैक्निकल कैम्पस एवं श्रीमती अनीता सिंह (प्रधानाचार्य, आर.बी.एस. जूनियर हाईस्कूल) द्वारा माँ सरस्वती व राजा बलवन्त सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

 

संस्थान के निदेशक (एकेडमिक) प्रो (डॉ.) ए. एन. सिंह ने कहा कि संस्थान छात्रों में अनुशासन व कौशल विकास के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा ध्यान एक ऐसा इकोसिस्टम बनाने पर है जहाँ पर छात्रों को न केवल सिखाते हैं बल्कि नवाचार कर सामाजिक, आर्थिक रूप से उद्योगों के लिए एक जिम्मेदार पेशेवर बनाते हैं। उन्होंने नव प्रवेशित छात्रों से अपने जीवन में उच्च लक्ष्य निर्धारित कर शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने व संस्थान द्वारा प्रदान किये गये अवसरों का सर्वोत्तम उपयोग करने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में लक्ष्य जितना बड़ा होगा आपकी मेहनत, सोच व सफलता उतनी ही ऊँची होगी। बड़े लक्ष्य अनुशासन और सफलता के लिए स्पष्ट दिशा बनाते हैं जिससे छात्रों को एक उज्जवल और सार्थक भविष्य बनाने में मदद मिलती है।

 

संस्थान की निदेशक (प्रशासन एवं वित्त) प्रो. (डॉ.) पायल गर्ग ने कहा कि संस्थान में उच्चस्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर, आधुनिक लैब, पुस्तकालय, अनुभवी शिक्षक और उद्योग संचालित अनुभव प्रदान किये जाते हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हमारे छात्र अपने करियर में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकें। उन्होंने छात्रों को अनुशासन और आत्मविश्वास अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया और छात्रों को भविष्य की सफलता के लिए नेतृत्व क्षमता और नैतिक गुणों को विकसित करने का सुझाव दिया।

 

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य, संगीत और रचनात्मक प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत की गईं। कार्यक्रम में एम.बी.ए. व एम. सी.ए. दो वर्षीय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम से मिस फ्रेशर स्तुति पाठक व मिस्टर फ्रेशर अभय दीक्षित एम.बी.ए. (इंटीग्रेटिड) एवं एमसीए. (इंटीग्रेटिड) पाँच वर्षीय पाठ्यक्रम से मिस फ्रेशर प्रतिष्ठा एवं मिस्टर फ्रेशर मंथन, बी.बी.ए. व बी.सी.ए. तीन वर्षीय पाठ्यक्रमों से मिस फ्रेशर प्रियंका एवं मिस्टर फ्रेशर दीपेश त्यागी रहे।

 

इस अवसर पर संस्थान के प्रो. डॉ. पंकज सक्सैना, प्रो. डॉ. डी.एस. यादव, प्रो. डॉ. के. के. गोयल, डॉ. राजीव रतन, डॉ. गोविन्द नारायन, डॉ. प्रवीन सेंगर, विवेक कुमार, सुबूर खान, मनोज चौहान, अर्चना गंगवार, विवेक कुमार, प्रियंका अग्रवाल, मनीष प्रसाद, विकास यादव, अमित कोहली, ज्ञानेन्द्र तौमर, अभय शंकर मुदगल, संदीप सिंह, कुलदीप कुमार, नेहा पाराशर, डॉ. मिताली चतुर्वेदी, सुप्रभा शर्मा, डॉ, रशांक जैन, रितिका अग्रवाल, शिवानी शर्मा, रजनीश कुमार, अंशिका सिंघल, हरीश चौहान, संजीव माहेश्वरी, विनोद कुमार, मनीष सक्सैना, सुशील चौहान, अभिनव कुमार, शैलेन्द्र कुमार, संग्राम सिंह, अलका चौहान, खुशबू कुलश्रेष्ठ, मनीश शर्मा, रौबिल कुमार आदि उपस्थित रहे।

 

छात्रों ने फ्रेशर पार्टी की गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया, अपनी प्रतिभा, रचनात्मकता और आगे की शैक्षणिक यात्रा के लिये उत्साह का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर वृन्दा, पार्थ, श्रुति, श्रेया, सूर्यांशु, गौरी, अन्वेशा, वैभव सक्सेना, प्रगति, साक्षी, अक्षत, उन्मास, प्रिंस, नेहा सारस्वत, विकास, साक्षी भारद्वाज आदि ने सहयोग किया।