पुष्पेंद्र हत्याकांड मामले आज पुष्पेंद्र की मां की सदमे में मौत
बरेली में हुए बहुचर्चित पुष्पेंद्र हत्याकांड मामले आज पुष्पेंद्र की मां की सदमे में मौत हो गई। जिसके बाद परिजन शव लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंच गए। परिजनों की मांग है कि अभी तक मुख्य आरोपी फरार है। और अब हम सभी की जान को भी खतरा है। 5 नवम्बर को पुष्पेंद्र की सरेआम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी।
पुष्पेंद्र की हत्या के बाद उनकी बुजुर्ग मां नारायणो देवी की सदमे में मौत हो गई। पुष्पेंद्र की 65 वर्ष की मां नारायणो देवी को जवान बेटे की मौत का ऐसा सदमा लगा कि वो उससे उबर नहीं पाई। सोमवार सुबह उनकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजन एंबुलेंस में शव लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे। पुष्पेंद्र की पत्नी का कहना है कि जिस दिन मेरे पति की हत्या हुई थी उस दिन मैं भी उनके साथ थी। बदमाशों ने मेरे सामने ही मेरे पति को गोलियों से भून दिया। उनके 4 गोलियां मारी गई थी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। उसी दिन से मेरी सांस नारायणो देवी अपने बेटे को याद करके दिन भर रोती रहती थी। आज उनकी सदमे में मौत हो गई।
मृतक पुष्पेंद्र की पत्नी संगीता गंगवार ने बताया कि अभी तक मुख्य आरोपी फरार है। पुलिस उन्हें आज तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। बदमाशो ने पूरे परिवार को रस्ते से हटाने की धमकी दी है जिस वजह से पूरे परिवार को जान का खतरा है। संगीता गंगवार ने कहा कि हमारे परिवार में अब कोई पुरुष नहीं रह गया है। अब हम क्या करे। आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
संगीता गंगवार ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर पूरनलाल ने जेल के अंदर मेरे पति की हत्या की साजिश रची और 5 नवम्बर को उनकी गोली मारकर हत्या करवा दी गई। उन्होंने बताया कि 2021 में मेरे पति पुष्पेंद्र के भाई विनोद की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब इस मामले में फैसला आने वाला था। हत्यारों को सजा का डर सता रहा था जिस वजह से उन लोगों ने मेरे पति को भी मार डाला। पुलिस पुष्पेंद्र की हत्या में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।