भैरव अष्टमी पर बाग मुजफ्फर खा स्थित भैरों मंदिर पर धूमधाम से मना भैरों बाबा का जन्मोत्सव
आगरा।बाग मुजफ्फर खा स्थित भैरों मंदिर पर आज भैरों अष्टमी पर बाबा भैरव का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
मंदिर महंत ने बताया कि मंदिर ने बताया कि भैरों मंदिर लगभग 700 वर्ष पुराना है, यहां हर वर्ष बाबा का जन्मोत्सव मनाया जाता है, इस बार 56 तरह के केक का छप्पन भोग लगाया गया है, रात बारह बजे केक कटेगा और भव्य आरती होगी।
भक्त आकांक्षा बघेल ने बताया हर वर्ष होने वाले महोत्सव बड़े ही हर्षौल्लास से मनाया जाता है,
काल भैरव जयंती कालाष्टमी के दिन भगवान शिव के रुद्र अवतार काल भैरव देव की पूजा करने का विधान बताया गया है. धार्मिक मान्यता है कि भगवान काल भैरव की पूजा-अर्चना करने से बुरी शक्तियों से मुक्ति मिलती है.बाबा के दर्शन के लिए लोग दूर दूर से आते है, इस बार मंदिर पर भव्य सजावट का कार्य किया गया है, बिस्कुट से और दाल चावल से भैरो बाबा का महल तैयार किया गया।
मंदिर की बड़ी मान्यता है यहां आए हुए हर भक्त की मनोकामना पूरी होती है।