मंगलम एस्टेट में भजन किटी ने रचाया वृंदावन सा माहौल, राधा-कृष्ण के जन्मोत्सव में भक्ति व आनंद की गूँज

Spread the love

माखन, भजन और पुष्प वर्षा में झूमी जन्माष्टमी,

मंगलम एस्टेट में भजन किटी ने रचाया वृंदावन सा माहौल, राधा-कृष्ण के जन्मोत्सव में भक्ति व आनंद की गूँज

आगरा। माखन की महक, भजनों का रंग, पुष्पों की वर्षा में छलके उमंग,श्याम के चरणों में प्रेम अर्पण,जन्माष्टमी बनी मधुर जीवन संग। दयालबाग स्थित मंगलम एस्टेट में भजन किटी द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन भक्ति और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। बाल स्वरूप राधा-कृष्ण का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें सौम्य गुप्ता ने सभी का स्नेहपूर्वक स्वागत किया।

माखन से बने विशेष केक और विविध व्यंजनों का भोग कान्हा को अर्पित किया गया। नंद बाबा के स्वरूप संगीता ने पुष्प वर्षा के बीच कान्हा के जन्म की बधाइयाँ बांटीं। भजनों की सरस रसधारा ने उपस्थित जनों को मानो वृंदावन धाम की पावन भूमि में पहुँचा दिया।

कार्यक्रम में कंचन ढींगरा, आरती, सीमा, पूजा, बरखा, पारुल, प्रिया, श्रद्धा दीक्षित, नीरू, रीना आदि उपस्थित रहीं।