
भारत रक्षा मंच ने स्वतंत्रता दिवस पर किया ध्वजारोहण समारोह
आगरा। भारत रक्षा मंच द्वारा स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति के उल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर देशभक्ति गीतों एवं नृत्य प्रस्तुतियों ने वातावरण को राष्ट्रप्रेम से सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम संयोजक एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीनिवास ठाकुर ने भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय अधिवेशन एवं हिंदू जनजागृति अभियान पर प्रकाश डाला। वहीं, महानगर अध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी राजीव जयराम (राजू भैया) ने अपने संबोधन में बांग्लादेशी घुसपैठियों को राष्ट्र के लिए गंभीर चुनौती बताया और इस विषय पर जनजागृति का आह्वान किया।
इस अवसर पर रिंकू पाराशर (जिला अध्यक्ष), रवि गोयल (महानगर संगठन मंत्री), विकास शर्मा, प्रमोद राणा, संदीप श्रीवास्तव (महानगर उपाध्यक्ष), संदीप परमार (जिला मंत्री), एकता जैन, सुषमा अग्रवाल, सुजल जैन, बबीता पाठक, विजय कुमार गर्ग आदि उपस्थित रहे।


