शिवा पहलवान ने जीती सात हज़ार की कुश्ती
ब्राह्मण अखाड़ा ने ताजगंज के दशहरा घाट में हुआ वार्षिक दंगल मेले का आयोजन
आगरा। ताजगंज के दशहरा घाट स्थित ब्राह्मण अखाड़ा में वार्षिक दंगल मेले का आयोजन मंगलवार को किया गया। जिसमे 50 रुपए से लेकर 21 हज़ार रुपए तक इनाम वाली कुश्ती मिट्टी पर खेली गयी। शुभारम्भ मुख्य अतिथि आईपीएस अलोक राज नारायण, श्री दाऊजी महाराज खाटूश्याम मंदिर के अध्यक्ष राजू गोयल और नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव वर्मा ने पहलवानो के हाथ मिला कर किया।
अखाडा संचालक सुन्दर दुबे और मुन्ना पठान ने बताया कि 50 *शिवा पहलवान ने जीती सात हज़ार की कुश्ती*
*ब्राह्मण अखाड़ा ने ताजगंज के दशहरा घाट में हुआ वार्षिक दंगल मेले का आयोजन*
आगरा। ताजगंज के दशहरा घाट स्थित ब्राह्मण अखाड़ा में वार्षिक दंगल मेले का आयोजन मंगलवार को किया गया। जिसमे 50 रुपए से लेकर 21 हज़ार रुपए तक इनाम वाली कुश्ती मिट्टी पर खेली गयी। शुभारम्भ मुख्य अतिथि आईपीएस अलोक राज नारायण, श्री दाऊजी महाराज खाटूश्याम मंदिर के अध्यक्ष राजू गोयल और नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव वर्मा ने पहलवानो के हाथ मिला कर किया।
अखाडा संचालक सुन्दर दुबे और मुन्ना पठान ने बताया कि 50 रुपए इनाम की पहली कुश्ती में विष्णु ने लवेश को हराया। 100 रुपए की कुश्ती में पंकज ने मोहित को और कान्हा ने लव निषाद को हराया। 200 रुपए की कुश्ती में कार्तिक ने शिवम् को हराया। 300 रुपए की कुश्ती को कान्हा ने ललित को हरा के जीती। 500 रुपए की कुश्ती में जतिन ने अमन को और विजय ने आशीष को पटकनी के कर हराया। वही रवि और निखिल हुई कुश्ती बराबरी पर छूटी। 1000 रुपए की कुश्ती में अनुज ने अंकित को और प्रियांशु ने प्रह्लाद को हारा कर जीत दर्ज की। रोहित और करन के बीच हुई कुश्ती में दोनों पहलवान किसी को पटकनी नहीं दे सके।
शिवा पहलवान और रोहित के मध्य हुई 7 हज़ार की कुश्ती सवार्धिक आकर्षण का केंद्र रही। जिसमे शिवा ने रोहित पहलवान को हारा कर 7 हज़ार रुपए की इनाम राशि जीती। इस अवसर पर संयोजक चेतन अरोरा, नरेश सहगल, कपिल पाठक, टिंकल ठाकुर, नरेश देवनानी, पार्षद सुधीर राठौर, अंकित सारस्वत, राहुल शिवहरे, प्रदीप राठौर आदि मौजूद रहे।