बसपा ने घेरी कलेक्ट्रेट, जमकर काटा हंगामाः गृहमंत्री के खिलाफ की नारेबाजी, इस्तीफे की मांग, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

आगरा।गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आक्रोश थम नहीं रहा। मंगलवार को बसपा ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर उनके इस्तीफे की मांग की। गृहमंत्री और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने जमकर हंगामा काटा।
डा. भीमराव आंबेडकर पर गृहमंत्री के बयान को लेकर बसपा मंगलवार को सड़कों पर उतरी। विभिन्न क्षेत्रों से बसपाई सुबह 11 बजे आंबेडकर वाटिका पर एकत्रित हुए। यहां कुछ जत्थे जीआईसी मैदान पर पहुंचे। यहां से पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट की ओर कूच की।।
बाबा साहब के जयकारे और गृहमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बसपाई कलेक्ट्रेट पहुंचे। बसपाई हाथों में डा.
भीमराव आंबेडकर की तस्वीर और गृहमंत्री के खिलाफ नारे लिखी तख्तियां लेकर पहुंचे। लगभग एक घंटे तक कलेक्ट्रेट में नीले झंडे ही दिखाई दे रहे थे। कलेक्ट्रेट में जहां तक नजर जा रही थी, वहां तक बसपाई की नजर आ रहे थे।
गृहमंत्री माफी मागो के नारे लगा रहे थे। इस दौरान कलेक्ट्रेट पर काफी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी। मुख्य गेट से लेकर अंदर तक पुलिसकर्मी तैनात थे। प्रदर्शनकारियों की संख्या को देखते हुए पुलिसकर्मियों ने डीएम चेंबर की ओर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया।
बसपाई यहीं खड़े होकर नारेबाजी करते रहे। यहीं पर एडीएम ने उनसे ज्ञापन लिया। जिलाध्यक्ष विमल कुमार वर्मा का कहना था कि गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब का अपमान किया है। इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
एमजी रोड पर लगा जाम
कलेक्ट्रेट पर बसपाइयों के प्रदर्शन और इससे पहले उनके पैदल मार्च की वजह से एमजी रोड पर जाम लग गया। सुभाष पार्क से कलेक्ट्रेट तक वाहनों की लाइन लग गई। इससे पहले आगरा कॉलेज के सामने भी जाम लग गया। इसे खुलवाने के लिए पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
आगरा से दीपक कुशवाह हिंदुस्तान वॉइस 18 की रिपोर्ट


