तिरंगे के साए में देशभक्ति का जश्न, ग्रैंड मेरक्योर में लहराया गौरव का ध्वज

आगरा। फतेहाबाद रोड स्थित पंच सितारा होटल ग्रैंड मेरक्योर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य और गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने तिरंगा फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ध्वजारोहण के बाद मनीष अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि उन वीरों को नमन करने का दिन है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें यह आज़ादी दिलाई। हम सभी का कर्तव्य है कि अपने-अपने क्षेत्र में ईमानदारी, एकता और सेवा की भावना से कार्य करें। देश के विकास में उद्योग और समाज दोनों की भूमिका समान रूप से महत्वपूर्ण है।
समारोह का मुख्य आकर्षण चंडीगढ़ से आए मिलिट्री बैंड की अद्भुत प्रस्तुति रही, जिसने अपनी देशभक्ति से ओत-प्रोत धुनों से पूरे वातावरण को रोमांचित कर दिया। उपस्थित जनसमूह “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारों से गूंज उठा।
होटल ग्रैंड मेरक्योर के जीएम विवेक महाजन और उनकी पूरी टीम ने अनाहत व्यक्त किया।
इस अवसर पर महासचिव संदीप उपाध्याय, मनीष सिंघल, सौरभ सिंघल, शिखा जैन, हर्ष सिसोदिया, रिचा भदौरिया, वेद प्रकाश, शेंकी सिंह, देव शर्मा, हेमा शर्मा, रिनी रॉय, स्वप्निल कुलश्रेष्ठ, संदीप सिकरवार, सीपी शर्मा, दिलीप कुमार, अपरार्क शर्मा, एडमिनिस्ट्रेटर अनिल सविता आदि उपस्थित रहे।


