खतरे के निशान को पार करने को बेताब दिखी चंबल नदी,129.5 मीटर पर पहुंची चंबल

Spread the love

आगरा।तेज उफान के साथ खतरे के निशान 130 मीटर के करीब पहुंची चंबल नदी

खतरे के निशान को पार करने को बेताब दिखी चंबल नदी,129.5 मीटर पर पहुंची चंबल

लगातार बढ़ रहा जलस्तर,लगातार बढ़ रहे जलस्तर व बाढ़ की आशंका को देख प्रशासन अलर्ट

तेज उफान व तेज बहाव के साथ प्रति घंटा 20 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा चंबल नदी का जलस्तर

प्रशासन ने चंबल नदी के किनारे 38 गांव में कराई मुनादी,हाई अलर्ट जारी

चंबल नदी में आयीं भयंकर बाढ़ के चलते 38 गांव प्रभावित,एक दर्जन के सम्पर्क मार्गो में भरा बाढ़ का

एक दर्जन तटवर्ती गांव का तहसील मुख्यालय से टूटा संपर्क, संपर्क मार्ग में भरा बाढ़ का पानी

उप जिलाधिकारी बाह हेमंत कुमार ने SDRF टीम व मोटर वोट को किया अलर्ट

कंट्रोल रूम से बाढ़ प्रभावित गांव की लेखपाल व कानूनगो से लगातार अपडेट ले रहे उप जिलाधिकारी बाह

तेज उफान व तेज बहाव के साथ प्रति घंटा 20 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा चंबल नदी का जलस्तर

पिनाहट घाट चंबल नदी का मामला