
आगरा वनस्थली विद्यालय के बच्चों ने प्रस्तुत किया ‘नारी शक्ति’ पर नुक्कड़ नाटक
📍 मिशन शक्ति 05 के तहत थाना एत्मादपुर सब्जी मंडी चौराहा के पास हुआ कार्यक्रम
मिशन शक्ति 05 के अंतर्गत आगरा वनस्थली विद्यालय के विद्यार्थियों ने आज थाना एत्मादपुर के पास एक प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक ‘नारी शक्ति’ प्रस्तुत किया। इस नाटक के माध्यम से छात्राओं ने समाज में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और समानता का सशक्त संदेश दिया।
इस अवसर पर पुलिस विभाग से इंस्पेक्टर क्राइम श्री जय प्रकाश तिवारी, एस.आई. विक्रम सिंह, एस.आई. सोनी सिंह (मिशन शक्ति प्रभारी), एस.आई. दीपिका सिरोही, महिला हेड कॉन्स्टेबल गीता, तथा महिला कॉन्स्टेबल प्रीति, साधना, पारुल और पिंकी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन श्री वी.के. मित्तल, डायरेक्टर श्री मनीष मित्तल, को-चेयरमैन श्रीमती डॉ रीना जालान, को-डायरेक्टर डॉ. स्वाति चंद्रा, और प्रिंसिपल श्रीमती निर्मल चौहान ने भी उपस्थिति दर्ज कराई तथा बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की।
🗣️ अतिथियों के विचार
इंस्पेक्टर क्राइम श्री जय प्रकाश तिवारी ने कहा —
> “नारी शक्ति तभी साकार होगी जब समाज महिलाओं को समान अवसर और सुरक्षा प्रदान करेगा। छात्राओं ने बहुत प्रभावशाली संदेश दिया है।”
एस.आई. सोनी सिंह (मिशन शक्ति प्रभारी) ने कहा —
> “मिशन शक्ति महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण के लिए एक मजबूत पहल है। बच्चों का यह प्रयास सराहनीय है।”
एस.आई. दीपिका सिरोही ने कहा —
> “हर लड़की में असीम शक्ति है, बस उसे पहचानने की ज़रूरत है। आत्मविश्वास सबसे बड़ी ताकत है।”
एस.आई. विक्रम सिंह ने कहा —
> “इस तरह के नाटक समाज में सकारात्मक सोच और जागरूकता का संचार करते हैं।”
महिला हेड कॉन्स्टेबल गीता ने कहा —
> “छात्राओं का आत्मविश्वास देखकर गर्व होता है। यही नए भारत की सशक्त छवि है।”
महिला कॉन्स्टेबल प्रीति, साधना, पारुल और पिंकी ने संयुक्त रूप से कहा —
> “हम सभी मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि हर महिला और बच्ची सुरक्षित महसूस करे।”
चेयरमैन श्री वी.के. मित्तल ने कहा —
> “विद्यालय के बच्चे समाज में जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। यह अत्यंत गर्व की बात है।”
डायरेक्टर श्री मनीष मित्तल ने कहा —
> “हमारा उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी की भावना पैदा करना है।”
को-चेयरमैन श्रीमती डॉ रीना जालान ने कहा —
> “नारी शक्ति समाज की आधारशिला है। बच्चों ने यह संदेश बहुत सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया।”
को-डायरेक्टर डॉ. स्वाति चंद्रा ने कहा —
> “जब बेटियाँ अपनी आवाज़ खुद बुलंद करती हैं, तभी सशक्तिकरण का वास्तविक अर्थ पूरा होता है।”
प्रिंसिपल श्रीमती निर्मल चौहान ने कहा —
> “विद्यालय की छात्राओं ने अपने अभिनय और संदेश दोनों से सबका दिल जीत लिया। यह कार्यक्रम प्रेरणादायक रहा।”
📞 महिला सुरक्षा हेतु प्रमुख हेल्पलाइन नंबर
महिला हेल्पलाइन: 1090
आपातकालीन सेवा: 112
बाल हेल्पलाइन: 1098
एम्बुलेंस सेवा: 108
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी पुलिस अधिकारियों और विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया गया तथा यह संकल्प लिया गया कि “मिशन शक्ति का संदेश समाज के हर वर्ग तक पहुँचाया जाएगा।”


