आम की मस्ती में झूमे आम बच्चे, तपस्या फाउंडेशन ट्रस्ट ने किया मैंगो पार्टी का भव्य आयोजन

Spread the love

आम की मस्ती में झूमे आम बच्चे, तपस्या फाउंडेशन ट्रस्ट ने किया मैंगो पार्टी का भव्य आयोजन

आगरा। उत्सव हमारी जाति है और आनंद हमारा गोत्र… नन्हें नन्हें बच्चों को संस्कृति के साथ रचनात्मकता का पाठ सिखाते हुए तपस्या फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा बच्चों के लिए एक उल्लासपूर्ण मैंगो पार्टी का आयोजन किया गया।

बूढ़ी का नगला दयालबाग स्थित महाकालेश्वर मंदिर में आयोजित मैंगो पार्टी का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और वैदिक स्वस्ति वाचन के साथ हुआ। बच्चों ने संस्था के मार्गदर्शक आचार्य सुनील कुमार वशिष्ठ के सानिध्य में ओम का उच्चारण किया। जिसने पूरे वातावरण को पवित्रता और ऊर्जा से भर दिया। कान्हा जी को आम के बगीचे में विराजित कर पूजन किया गया।

संस्थापक अध्यक्ष पूजा खिलवानी ने बताया कि

बचपन केवल पढ़ाई ही नहीं, बल्कि आनंद, उत्सव और संस्कारों का भी समय होता है। मैंगो पार्टी के माध्यम से हमारा उद्देश्य बच्चों को आनंददायक अनुभव देना है, जिसमें स्वाद, संस्कृति और स्नेह तीनों का समावेश हो। ऐसे आयोजनों से बच्चों का मानसिक और भावनात्मक विकास भी होता है।

संरक्षक नितिन कोहली ने बताया कि तपस्या फाउंडेशन समाज के हर बच्चे तक खुशियाँ पहुँचाने का प्रयास करता रहेगा। यह आयोजन इसी भावना की एक झलक है। आयोजन में स्थानीय छह बस्तियों के करीब 200 बच्चों ने जमकर मस्ती की।

कार्यक्रम में बच्चों को आम से बने विभिन्न प्रकार के खट्टे-मीठे व्यंजन जैसे चाट, मिठाइयाँ और पारंपरिक आम-रस की सेवा दी गई। इसके अतिरिक्त मनोरंजन के लिए बच्चों के बीच अनेक खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिसमें उन्होंने बढ़-चढ़कर भाग लिया। वातावरण में

रंग-बिरंगी सजावट, मधुर संगीत और बच्चों की हँसी खूब गूंजी। इस अवसर पर व्यवस्थापक मोहित दिवाकर, अखिल दीक्षित, उत्तम दिवाकर, अर्पित दिवाकर, राजीव वर्मा, रवि चावला, बीएसए जितेंद्र गौड़, सुनील शर्मा, हिना दौलतानी, नीरज मिड्ढा, तनीषा पवार, प्रीति रघुवंशी, रेनू सिंह आदि उपस्थित रहीं।

आगरा से दीपक कुशवाह हिंदुस्तान वॉयस18 की रिपोर्ट