स्केट्स पर सवार होकर बच्चों ने दिया आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश 

Spread the love

स्केट्स पर सवार होकर बच्चों ने दिया आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश

 

– आतंकवाद के खिलाफ आशीष स्पोर्ट्स अकादमी ने निकाली स्केट्स रैली

– पहलगाम नरसंहार के विरोध में बच्चों और अभिभावकों ने दिया एकजुटता का संदेश

– आदर्श नगर से श्रीराम चौक तक बच्चों ने बढ़ाया शांति और भाईचारे का कारवां

आगरा। आशीष स्पोर्ट्स अकादमी के तत्वावधान में रविवार को आदर्श नगर बल्केश्वर से कमला नगर श्रीराम चौक तक एक भव्य स्केट्स रैली का आयोजन किया गया। यह रैली हाल ही में पहलगाम (कश्मीर) में आतंकियों द्वारा किए गए निर्दोष नागरिकों के नरसंहार के विरोध में आयोजित की गई थी।

रैली में करीब 100 स्केटर्स बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ भाग लिया। बच्चों के हाथों में आतंकवाद के विरोध में जागरूकता बढ़ाने वाले स्लोगन वाली तख्तियां थीं। पूरे मार्ग में “आतंकवाद मुर्दाबाद”, “शांति का संदेश फैलाओ”, जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा।

आयोजन के दौरान आशीष स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक आशीष सिंघल ने कहा कि आतंकवाद मानवता के खिलाफ सबसे बड़ा अपराध है। हमें बच्चों में शुरू से ही शांति, भाईचारे और सहिष्णुता के संस्कार डालने चाहिए। आज की यह रैली आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता और जागरूकता का प्रतीक है।

रैली में शामिल बच्चों और अभिभावकों का उत्साह देखने लायक था। कई स्थानीय नागरिकों ने भी रास्ते में खड़े होकर इस पहल का स्वागत किया। इस अवसर पर यश गर्ग, रोहिणी अग्रवाल, हरेश चंद अग्रवाल, गौरव सिंघल, एहान सिंघल, पारस शर्मा, देव, तान्या, आध्या, राधा, माधव, वेदांशी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *