बाल दुर्व्यवहार और बाल अधिकारों के प्रति बच्चों को किया जागरूक

Spread the love

 

बाल दुर्व्यवहार और बाल अधिकारों के प्रति बच्चों को किया जागरूक

 

अखिल भारतीय महिला परिषद की आगरा शाखा ने कर्मयोगी एन्क्लेव-कमला नगर के मॉडर्न एसएस पब्लिक स्कूल में लगाई कार्यशाला

 

आगरा। अखिल भारतीय महिला परिषद की आगरा नगर शाखा द्वारा कर्मयोगी एनक्लेव-कमला नगर स्थित मॉडर्न एसएस पब्लिक स्कूल में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के माध्यम से स्कूल में पढ़ रहे 10-12 वर्ष की आयु वर्ग के डेढ़ सौ बच्चों को बाल दुर्व्यवहार एवं बाल अधिकारों के साथ पॉस्को एक्ट के बारे में भी जानकारी दी गई।

कार्यशाला में मुख्य वक्ता नम्रता मिश्रा ने बहुत ही सहज रूप में बच्चों को दुर्व्यवहार में शामिल क्रियाओं के साथ दुर्व्यवहार से बचने के तरीके बताए। उन्होंने बच्चों को कम से कम पाँच ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करने का निर्देश दिया, जो उनके निकट संपर्क में हों, मुश्किल समय आने पर जिनकी सहायता ली जा सके और जिनसे अपचारियों की शिकायत की जा सके।

पुलिस अधिकारी डॉ. अमित गौड़ जी ने बच्चों को पुलिस के बाल सहायता केन्द्र और सहायता नम्बर 1098 की जानकारी देते हुए आश्वस्त किया कि बच्चे किसी भी परेशानी में 1098 पर फ़ोन कर अपनी शिकायत कर सकते हैं। विभाग उनकी समस्या के समाधान एवं सहायता के लिए तत्काल कार्यवाही करेगा।

इस दौरान बच्चों ने प्रश्नोत्तर में उत्साह पूर्वक भाग लेकर अपनी जिज्ञासाओं को प्रकट किया। अभिषेक गर्ग एवं प्रधानाचार्य रजत गर्ग ने वक्ताओं एवं अभ्यागतों का स्वागत अंगवस्त्र पहनाकर किया। संस्था-सचिव डॉ.पूनम तिवारी, अध्यक्ष श्रीमती उमा सिंह, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. सुषमा सिंह एवं श्रीमती रजनी शर्मा ने वक्ताओं का स्वागत शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। डॉ.पूनम तिवारी ने वक्ताओं और स्कूल के पदाधिकारियों का धन्यवाद दिया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *