“संतराम कृष्णा कन्या इंटर कॉलेज में हुआ बाल मेले का आयोजन”
आगरा।संत रामकृष्ण कन्या इंटर कॉलेज में आज दिनांक 14.11.2024 को बाल दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा वाल मेले का आयोजन किया गया।
मेले का शुभारंभ कालेज की संस्थापिका श्रीमती आशा चावला, निदेशक रविकांत चावला, अनु चावला, निदेशिका प्रिया कपूर एवं विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती सोनिया गुंबर द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया गया।
विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा अतिथियों को माला /पटका पहना कर स्वागत किया गया। छात्र/छात्राओं द्वारा आयोजित इस बाल मेले में विभिन्न प्रकार के खाद व्यंजनों एवं अन्य प्रकार के सामान की स्टॉल्स लगाई गई जिनमें स्टॉल्स गंगा(ब्लू हाउस),स्वामी विवेकानंद (ग्रीन हाउस), सरस्वती (येलो हाउस), रामकृष्ण परमहंस (रेड हाउस)रही ।
विद्यालय निदेशक एवं प्रधानाचार्य द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी और सभी के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।
समूह देश का प्रिया कपूर ने सभी छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्णन करते हुए कहा कि इस प्रकार की आयोजन विद्यालय में समय-समय पर आयोजित होते रहने चाहिए जिस से छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ता है और उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभा निखर कर आती है।
कार्यक्रम का संचालन अलका जैन द्वारा किया गया धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य द्वारा किया गया निर्णायक मंडल में रहे।
मेले में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति गरमामई रही और सभी का सहयोग सराहनीय रहा।