चिराग पासवान मिले खाद्य प्रसंस्करण उद्योग से जुड़े उद्यमियों से, जून में आगरा फूड एक्सपो में शामिल होने का किया वादा
– खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री के आगरा आगमन पर चैंबर ऑफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने की भेंट
– 22, 23 और 24 जून को होटल जेपी पैलेस में आयोजित होगा प्रदेश का पहला फूड एक्सपो एंड कॉन्क्लेव

आगरा। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान के आगरा आगमन पर शहर के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग से जुड़े उद्यमियों ने उनसे औपचारिक भेंट की। यह भेंट चैंबर ऑफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन के तत्वावधान में हुई, जिसमें उद्योग के विकास से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई।
एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार भगत, मुख्य सलाहकार मनीष अग्रवाल रावी, उपाध्यक्ष नितिन गोयल, संयोजक अपरार्क शर्मा, रिपुदन सिंह, विकास चतुर्वेदी ने मंत्री का स्वागत किया। इस मौके पर उन्हें संगमरमर की इनले कला से बना स्मृति चिन्ह और आगरा की विशेष पहचान पेठा भेंट कर सम्मानित किया गया।
बैठक के दौरान अध्यक्ष राजकुमार भगत ने मंत्री को आगामी फूड एक्सपो एंड कॉन्क्लेव में शामिल होने का आमंत्रण दिया, जो कि 22, 23 और 24 जून को होटल जेपी पैलेस, आगरा में आयोजित किया जा रहा है। यह एक्सपो उत्तर प्रदेश का पहला बड़ा खाद्य प्रसंस्करण सम्मेलन होगा।
चिराग पासवान ने एक्सपो में भाग लेने की स्वीकृति देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए एक बेहद संभावनाशील राज्य है। उन्होंने कहा, यहाँ आलू, पेठा और अन्य कृषि उत्पादों का बड़ा भंडार है, जिन्हें प्रसंस्करण कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेश किया जा सकता है। सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठा रही है।
मुख्य सलाहकार मनीष अग्रवाल रावी ने मंत्री से आगरा में फूड पार्क स्थापित करने की पुरानी मांग को फिर से दोहराया। इस पर मंत्री ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केंद्र सरकार सभी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और उत्तर प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को नई दिशा देने के लिए जल्द कार्य योजना बनाई जाएगी।


