सामूहिक कन्या लंगूरा का किया पूजन श्री दाऊजी महाराज खाटू श्याम मंदिर में महिलाओं ने गाये भक्ति गीत

Spread the love

सामूहिक कन्या लंगूरा का किया पूजन श्री दाऊजी महाराज खाटू श्याम मंदिर में महिलाओं ने गाये भक्ति गीत

आगरा । कटरा जोगिया स्थित श्री दाऊजी महाराज खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट की ओर से राम नवमी के अवसर पर सामूहिक कन्या लंगूरा पूजन व हवन का आयोजन किया गया। अध्यक्ष राजू गोयल ने बताया कि नवमी पर सुबह हवन कर नौ देवियों को आहुति दी। दोपहर 12 बजे मंदिर पर कन्या लंगूरों का वैदिक मंत्रोच्चार कर पूजन कर प्रसादी ग्रहण करायी । महिलाओं ने मातारानी भेंट गाकर भजन कीर्तन किया।

 

सचिव मयंक अग्रवाल ने बताया कि सामूहिक कन्या लंगूरा पूजन कर सनातन परंपरा को आगे बढ़ाने का कार्य किया। सभी कन्या लंगूरा के पैर पूजकर आशीर्वाद प्राप्त किया। महंत पिंटू मिश्रा ने बताया कि जो सच्चे मन से मां दुर्गा की आराधना करता है। मां उसकी सदैव मनोकामनाओं को पूरा करती है। इस अवसर पर संरक्षक कृष्ण मुरारी अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, परिवेश अग्रवाल, राजेश गुप्ता, प्रदीप राठौड़, अतुल सविता, सुरेश मंगल, उर्मिला अग्रवाल, विजय अग्रवाल, संध्या अग्रवाल, रुचिका अग्रवाल, नम्रता अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल आदि मौजूद रहे।