बीएनआई हैरीटेज आगरा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय खेल कूदो लीग का समापन, 

Spread the love

बीएनआई हैरीटेज की खेलो कूदो लीग के मैन ऑफ द सीरीज रहे दिव्यांक गर्ग

खेलकूद लीग की ट्राफी बीएनआई चैम्पियन्स ने जीती

 

बीएनआई हैरीटेज आगरा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय खेल कूदो लीग का समापन,

 

आगरा। एकलव्य स्टेडियम में आयोजित बीएनआई हेरीटेज की खेलो कूदो लीग के मैन ऑफ द सीरीज व मैन ऑफ द मैज का खिताब दिव्यांक गर्ग ने आज फाइनल में 61 रन बनाते हुए अपने नाम दर्ज कराया। 4 विकेट लेकर बेस्ट बॉलर ऑफ द सीरीज अक्षय अग्रवाल, 124 रन बनाकर बेस्ट बैट्समैन ऑफ द सीरीज का खिताब अभिनय अग्रवाल ने अपने नाम दर्ज करवाया। बीएनआई हेरिजेट आगरा द्वारा तीन दिवसीय खेल महाकुम्भ खेलो कूदो लीग का समापन आज क्रिकेट व बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल के साथ हो गया। जिसमें शहर भर के उत्साही प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। लीग का आयोजन अध्यक्ष कुशाग्र मित्तल, उपाध्यक्ष स्वपनदीप मित्तल, सचिव राघव बंसल ने नेतृत्व में किया गया।

बीएनआई टाइटन्स व बीएनाई हेरीटेज के बीच आज 8-8 ओवर का कड़ा व रोमांचकारी मुकाबला हुआ। जिसमें हेरीजेट स्टार ने बाजी मारते हुए ट्राफी अपने नाम लिखवाई। वहीं मैन ऑफ द मैच दिव्यांग गर्ग रहे। बेस्ट बालर का खिताब अरुन राजपूत ने अपने नाम दर्ज करवाया। कुशाग्र मित्तल ने बताया कि लीग की शुरुआत 1 अगस्त को एक रोमांचक प्वाइंट्स की नीलामी के साथ हुई थी, जिसमें छह टीमें बनाई गई। अचीर्वस के कप्तान गौरव पुण्डीर, टाइटन्स के अक्षय ओबराय, चैम्पियंस के अक्षय अग्रवाल, राइजिंग स्टॉर के शुभम अग्रवाल, हेरीटेज स्टार्स के दिव्यांग गर्ग, ब्लास्टर के अपूर्व अग्रवाल कप्ताथ थे। 8-8 ओवर के मैच में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद फाइनल में सेमीफाइनल में चैम्पियन्स, रिजिंग स्टॉर, हेरीटेज स्टॉर, ब्लास्टर टीमें पहुंची। मुख्य अतिथि आकाश गर्ग ने आकाश गर्ग को ट्राफी प्रदान की।

बैंडमिंटन फिनाले बीएनआई चैम्पियन (कुशाग्र मित्तल अक्षय अग्रवाल) व बीएनआई ब्लास्टरर्स (मुकुल शर्मा, अपूर्व अग्रवाल) के बीच हुआ। बितेजा ब्लाटर्स हेरीटेज टीम रही। इस अवसर पर मुख्य रूप से बीएनआई हेरीटेज के गौरव पुमीडर, अक्षय ओबराय, अक्षय अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, अपूर्व अग्रवाल, अश्विनी शर्मा, राघव बंसल, अरुण राजपूत, मुकुल शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *