गौ सेवा को समर्पित ‘गौ सेवा संकल्प ग्रुप’ द्वारा भारद्वाज आश्रम स्थित श्रीराम गौशाला में गौ सेवा की गयी। 

Spread the love

गौ सेवा को समर्पित ‘गौ सेवा संकल्प ग्रुप’ द्वारा 19 मई दिन सोमवार को भारद्वाज आश्रम स्थित श्रीराम गौशाला में गौ सेवा की गयी।

आगरा।सर्वप्रथम गौ माता की पूजा की गई। सभी ने वहां उपस्थित गौ माताओं को हरा चारा,भूसा, चोकर, हरी सब्जी, चना दाल, गुड़, केले, रोटी आदि खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। गौ सेवा संकल्प ग्रुप द्वारा वहाँ की गौ माताओं की मदद करने का पूरा अश्वासन दिया गया।

संस्थापक अध्यक्ष रितु गोयल, जगदीप कपूर, राहुल अग्रवाल, अंजली स्वरूप, मोंटी अग्रवाल व संजय कुमार जी ने सभी व्यवस्थाएं संभाली।

श्रुति सिन्हा, वर्षा अग्रवाल, संजीव गोयल, साक्षी शर्मा, राजीव कपूर, डॉ अरुणा भार्गव, दिनेश भार्गव, आर के कपूर, डॉ निशीथ स्वरूप, वंदना परिहार, डॉ माधवी कुलश्रेष्ठ, रितु जैन, रवि जैन, प्रतिक्षा गर्ग, आराधना श्रीवास्तव, एस के बग्गा, संजीव श्रीवास्तव, पीयूष गर्ग, ऋचा गोयल, अनीता गुप्ता, के.बी.गुप्ता, आरती भार्गव, प्रभा गुप्ता, सिंधु गुप्ता, अवधेश उपाध्याय, अनु अरोरा, बब्बल परमार, अनीता सान्याल, नीनू सिंघल, निकिता श्रीवास्तव, लगन घंसल, साधना अग्रवाल, ममता मित्तल, सौरभ मित्तल, शालिनी गुप्ता, माया अग्रवाल, रचना अग्रवाल, नीतू अग्रवाल व जितेंद्र आदि का सहयोग रहा।

अंत में उपस्थित अतिथि आलोक अग्रवाल, रजनी अग्रवाल व तरूणा अग्रवाल जी ने कार्यशील गौ सेवक के रूप में गौ सेवा की पूनम अग्रवाल जी को पटका व शील्ड देकर सम्मानित किया। साथ ही उपस्थित अतिथियों को सम्मान पत्र देकर उनका भी सम्मान किया गया