श्री ताराचंद खंडेलवाल (कोयले वाले) मेमोरियल ट्रस्ट की तरफ से गौ सेवा का आयोजन किया गया 

Spread the love

श्री ताराचंद खंडेलवाल (कोयले वाले) मेमोरियल ट्रस्ट की तरफ से गौ सेवा का आयोजन किया गया

समिति की अध्यक्ष शिप्रा खंडेलवाल जी के जन्मदिन पर समिति के पदाधिकारी एवं पारिवारिक जनों ने गौ सेवा एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया

समिति के पदाधिकारी ने गौ माता का पूजन भी किया एवं हरा चारा, चने की दाल, पर हरी सब्जी मंगाकर गौ सेवा करी

21- पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया गया

 

आगरा-श्री राधा कृष्ण गौशाला रामबाग फाउंड्री नगर पर श्री ताराचंद खंडेलवाल (कोयले वाले) मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा गौ सेवा का आयोजन समिति एवं परिवार द्वारा किया गया साथ ही जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष शिप्रा खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह समिति द्वारा बाबा ससुर जी के नाम से बनाई हुई है पर निरंतर परिवार और समिति के लोग समाज में समाज सेवा प्रकार करते रहते हैं साथ ही आज गौ सेवा कार्य एवं देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं श्री योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री जी द्वारा एक पेड़ मां के नाम के तहत समिति द्वारा आज पौधारोपण का कार्यक्रम भी किया गया और यह भी बताया की हमेशा घर में या समिति के किसी भी पदाधिकारी का जन्मदिन होता है तो समाज का कार्य एवं मानव सेवा समिति के बैनर तले कार्य किया जाता है अनुज खंडेलवाल, श्याम गुरु जी, रजनी अग्रवाल, पहलाद खंडेलवाल,के के शर्मा, शशि खंडेलवाल, विपुल, आरती, प्रीति, बी डी गोयल, विपिन, रामवीर आदि समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे