डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में क्रिकेट महासंग्राम: अभिभावकों ने दिखाया मैदान पर खेल, जोश और जुनून का अद्भुत संगम

आगरा।डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में अभिभावकों के बीच क्रिकेट मुकाबले का आयोजन किया गया। जिसने खेल भावना और सामुदायिक सद्भाव का एक अविस्मरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा आयोजित इस फैमिली क्रिकेट कार्निवल में अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर और पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया, जिससे पूरा वातावरण जोश से सराबोर हो गया।
मैदान पर अभिभावकों का जुनून किसी पेशेवर खिलाड़ी से कम नहीं था। हर चौके, छक्के और विकेट पर तालियों की गूंज सुनाई दे रही थी। यह आयोजन बच्चों के माता-पिता को एक-दूसरे से जुड़ने और विद्यालय परिवार के साथ आत्मीय संबंध मजबूत करने का भी सुनहरा अवसर था।
विद्यालय के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर ए के सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह देखकर अत्यंत हर्ष होता है कि हमारे अभिभावकों ने इस आयोजन को इतना सफल बनाया। खेल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, यह जीवन में टीम वर्क, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना भी सिखाता है। हमारा उद्देश्य है कि डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल शिक्षा के साथ-साथ ऐसे मंच भी प्रदान करे, जहाँ अभिभावक, शिक्षक और बच्चे मिलकर एक मजबूत और खुशनुमा समुदाय का निर्माण कर सकें। यह अद्भुत ऊर्जा और उत्साह इस बात का प्रमाण है कि हम अपने लक्ष्य में सफल हो रहे हैं।
विद्यालय की प्रधानाचार्या राखी जैन ने अभिभावकों के जोश की सराहना करते हुए कहा कि हमारा विद्यालय हमेशा से मानता है कि बच्चे के समग्र विकास के लिए अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। क्रिकेट के मैदान पर आज जो उत्साह और ऊर्जा देखने को मिली, वह हमारे वन फैमिली के सिद्धांत को दर्शाता है। इस तरह के आयोजन से अभिभावकों को अपनी दैनिक व्यस्तताओं से हटकर तनावमुक्त होने और बचपन की यादों को ताजा करने का मौका मिलता है। हम भविष्य में भी ऐसे रोचक आयोजनों के लिए प्रतिबद्ध हैं।
अभिभावकों ने भी विद्यालय की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल का यह कदम सचमुच सराहनीय और प्रेरणादायक है। एक अभिभावक के रूप में हमें अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में इतना आनंद और उत्साह शायद ही मिलता है। आज हमें फिर से बच्चे बनने, दौड़ने-भागने और खेल का आनंद लेने का मौका मिला। यह केवल क्रिकेट मैच नहीं था, यह हमारे और विद्यालय परिवार के बीच के बंधन को मजबूत करने का एक उत्सव था। हम सभी अभिभावक इस शानदार आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंधन के हृदय से आभारी हैं।
विजय टीम के सभी अभिभावकों भुवनेश, रणजीत चौधरी,ज्ञानेन्द्र शर्मा, शुभम शर्मा, ओमपाल शर्मा, मुकेश कुमार, आयुष त्यागी, रिहान खान, रवींद्र और हरेंद्र निगम को विद्यालय की प्रधानाचार्या राखी जैन द्वारा ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।प्लेयर ऑफ़ द मैच शुभम शर्मा रहे।
इस अवसर पर विद्यालय के डीन एडमिनिस्ट्रेटर चंद्रशेखर डैंग, डॉ मुकेश राय, अक्षत सिंह, रश्मि सिंह, दीपा शर्मा, प्रियंका सिंह, अश्मित कौर सहित विद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे। मैच का संचालन सौम्या मिश्रा और अंकित कुमार ने किया।


