NSS के विशेष शिविर में साइबर सुरक्षा और महिला सुरक्षा पर की चर्चा

Spread the love

NSS के विशेष शिविर में साइबर सुरक्षा और महिला सुरक्षा पर की चर्चा

आगरा। संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेविकाओं को सर्वप्रथम योग प्रशिक्षक एवं प्रवक्ता चारु सक्सेना द्वारा योग कराया गया l

 

बौद्धिक सत्र में साइबर सुरक्षा और महिला सुरक्षा पर प्रदीप कुमार ( चौकी इंचार्ज बलकेश्वर) ने चर्चा की। इस अवसर पर उनके सहयोगी शिवकुमार एवं प्रभात सिंह उपस्थित रहे।

 

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रदीप कुमार ने बताया कि साइबर सुरक्षा की कमी के कारण महिलाएं ऑनलाइन उत्पीड़न, साइबर बुलिंग, और डेटा चोरी का शिकार हो सकती हैं। इसके संबंध में उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा एवं साइबर अपराधों से बचने के लिए कई सुझाव भी दिए

 

शिविर में कार्यक्रम अधिकारी निरोज यादव, साधना गुप्ता एवं प्रवक्ता अंजू पचौरी ,अमित कुलश्रेष्ठ उपस्थित रहे l