अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.मंजू भदोरिया जी द्वारा क्षेत्रीय सिंचाई नहर का विस्तृत निरीक्षण,

Spread the love

अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.मंजू भदोरिया जी द्वारा क्षेत्रीय सिंचाई नहर का विस्तृत निरीक्षण, कई खामियाँ उजागर – विभाग को दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश*

 

आगरा।कृषि कार्यों को सुचारू रखने और किसानों को समय पर सिंचाई जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सिंचाई विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर जनपद की मुख्य नहर श्यामों माइनर तथा टर्मिनल रजवाहा का विस्तृत निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण सुबह 12बजे से दोपहर 3 बजे तक चला, जिसमें विभागीय अधिकारियों, अधिशासी अभियंता नीरज कुमार,अभियंता स्पर्श अग्रवाल व सहायक कर्मचारियों की टीम ने नहर के पूरे मार्ग, विभिन्न उप-नहरों और वितरण बिंदुओं का निरीक्षण कराया।

 

निरीक्षण के दौरान पाया कि नहर के कई हिस्सों में स्क्रैप कार्य पूरा होने के बाद भी जल कुंभी नहर की तली में पड़ी है। जिससे जल प्रवाह बाधित होगा।

श्यामो माइनर की दूसरी पटरी पर ड्रेसिंग नहीं हुई है दूसरे साइड की पटरी पर कूड़ा डालकर मार्ग अवरुद्ध किया गया है। जिस पर ईंटों के पक्के खरंजे का टेंडर निकला था उसका भी अभी कहीं काम शुरू नहीं हुआ है। नौफ़री कट पर किसानों द्वारा अनाधिकृत तरीके से ट्रैक्टर नहर में उतारकर दूसरी तरफ निकाले जा रहे हैं जहां पटरी कटी हुई है नहर का गड्ढा बहुत बड़ा हो गया है ट्रैक्टरों के आवागमन से कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है इसको रोकने के लिए विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। साथ ही आगे चलने पर मुर्गी फार्म के पास नहर की तली में सफाई के उपरांत भी जलकुंभी पाई गई।

आगरा टर्मिनल रजवाहा के निरीक्षण करने के दौरान देखने में आया है कि इसकी भी दूसरी तरफ की पटरी को सफाई का मलवा डालकर मार्ग अवरुद्ध किया गया है नहर की तली झाड़ सफाई नहीं हुई है इसके चलते निचले छोर तक पानी की मात्रा कम पहुँच पाएगी। टीम को इस स्थिति से निपटने के लिए तत्काल कार्य को ठीक करने की निर्देश दिए।

 

निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि नहर किनारों पर झाड़ियाँ, घास और जलीय पौधों की अत्यधिक वृद्धि ने जलधारा को संकीर्ण बना दिया है। कई स्थानों पर पानी स्थिर मिलने की वजह से मच्छरों के पनपने की संभावना भी व्यक्त की गई।

 

 

कुछ स्थानों पर अवैध कटान, पानी मोड़ने के अनधिकृत जोड़, और नहर मार्ग पर अतिक्रमण के मामलों को भी चिह्नित किया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अवैध कटान से अन्य किसानों को नुकसान पहुँचता है और सिंचाई व्यवस्था प्रभावित होती है। ऐसे मामलों से निपटने के लिए उचित कार्यवाही के निर्देश दिए।

 

निरीक्षण के दौरान नहर के पास कचरा फेंकने, प्लास्टिक जमा करने और पशुओं को छोड़ने जैसी लापरवाहियों की भी पुष्टि हुई। अधिकारियों ने कहा कि यह न केवल नहर को नुकसान पहुँचाता है बल्कि पानी की गुणवत्ता भी प्रभावित करता है।

 

सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मौके पर ही तुरंत सफाई अभियान शुरू करने, मरम्मत कार्य शीघ्र करवाने, और अवैध कटान पर रोक लगाने के निर्देश दिए। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि अगले 07 दिनों के भीतर नहर की स्थिति में सुधार लाकर किसानों को निर्बाध सिंचाई जल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। जिसका जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदोरिया जी को पुन : निरीक्षण कराएंगे।

 

विभाग ने ग्रामीणों और किसानों से अपील करते हुए कहा कि नहर को साफ और सुरक्षित रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। अवैध कटान, कचरा फेंकने और नहर किनारे अतिक्रमण से बचें तथा किसी भी गड़बड़ी की सूचना तुरंत विभाग को दें।

 

निरीक्षण के दौरान रोहता से दिगनेर तक नहर की पटरी पर लोक निर्माण विभाग द्वारा हो रहे चौड़ीकरण कार्य को भी देखा गया। जिसकी गुणवत्ता पर शंका प्रकट होने से संबंधित अधिकारियों को तत्काल एस्टीमेट उपलब्ध कराकर पूर्ण जानकारी देने के लिए निर्देश दिए तथा उचित गुणवत्ता से कार्य करने के लिए संबंधित अधिकारियों को समय से कार्य करने के निर्देश दिए।

सिंचाई विभाग के अधिकारियों को 7 दिवस की मोहलत देते हुए निर्देश दिए गए हैं के समय पर कार्य की गुणवत्ता में सुधार किया जाए अन्यथा आपके विरुद्ध शासन को पत्र भेज कर उचित कार्रवाई कराई जाएगी।