गंगा दशहरा और विश्व पर्यावरण दिवस पर भारत विकास परिषद अमृतम द्वारा शरबती दूध, तुलसी पौधे एवं कपड़े की थैलों का वितरण

Spread the love

शरबत, तुलसी और थैलों से बांटा पर्यावरण संरक्षण का अमृत संदेश

गंगा दशहरा और विश्व पर्यावरण दिवस पर भारत विकास परिषद अमृतम द्वारा शरबती दूध, तुलसी पौधे एवं कपड़े की थैलों का वितरण

आगरा। भारत विकास परिषद अमृतम शाखा द्वारा गंगा दशहरा और विश्व पर्यावरण दिवस के पावन अवसर पर फव्वारा चौक पर भव्य जनसेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 501 लीटर शरबती दूध, 201 तुलसी के पौधे तथा 500 कपड़े की थैलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसीपी कोतवाली शेषमणि उपाध्याय, डीजीसी वसंत गुप्ता तथा टीटू गोयल द्वारा किया गया।

अध्यक्ष कुलभूषण गुप्ता ‘राम भाई’ ने बताया कि यह आयोजन गंगा दशहरा की पुण्य तिथि पर पर्यावरण संरक्षण और जनकल्याण की भावना से प्रेरित था। इस अवसर पर संस्था द्वारा प्लास्टिक मुक्त समाज की दिशा में जनजागरूकता का संदेश भी दिया गया। उन्होंने बताया कि कपड़े थैलों के वितरण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया है।

एसीपी कोतवाली शेषमणि उपाध्याय ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रकृति पूजन हमारे सनातन धर्म की प्राचीन परंपरा है, जो सदैव जनहित और लोककल्याण से जुड़ी रही है। इस प्रकार के आयोजनों से समाज को सकारात्मक दिशा मिलती है। सेवा कार्य के संयोजक देवेंद्र गोयल थे।

इस अवसर पर संस्थापक संरक्षक उमेश बाबू अग्रवाल, विजय अग्रवाल, आरएस गुप्ता, नितेश अग्रवाल, अध्यक्ष कुलभूषण गुप्ता, सचिव राजीव गोयल, कोषाध्यक्ष मयंक जैन, महिला सहभागिता में रेखा राज अग्रवाल और मधु अग्रवाल, सहित गिरीश अग्रवाल, राजा बाबू, राकेश अग्रवाल, सुदेश अग्रवाल, बृजमोहन रैपुरिया, अशोक, नीरज मित्तल, अजय तिवारी, विमल नयन फतेहपुरिया, विकास गोयल, गौरव बिंदल, ज्योति मोहन जिंदल, सोनू कास्टिंग, विनोद अग्रवाल, लाला बाबू, डॉ. रौनक पारेख, पुनीत अग्रवाल, आशीष अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।