अग्रवाल महासभा का जिला सम्मेलन, 24 अगस्त को 

Spread the love

 

 

अग्रवाल महासभा का जिला सम्मेलन, 24 अगस्त को

मेधावी विद्यार्थियों संग 50 संरक्षक सदस्यों का होगा सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम व रक्तदान शिविर का भी होगा आयोजन

 

महाराजा अग्रसेन भवन लोहामंडी में जिले भर की 70 शाखाओं के 2000 से अधिक सदस्य लेंगे भाग, सर्व सहमति से कई सामाजिक प्रस्ताव होंगे पास,

 

आगरा। अग्रवाल महासभा का जिला सम्मेलन 24 अगस्त को महाराजा अग्रसेन भवन लोहामंडी में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जिले भर से लगभग 70 शाखाओं के पदाधिकारी व सदस्यों सहित 2000 से अधिक लोग भाग लेंगे। सदस्यों की सर्वसहमति से कई सामाज हित के प्रस्ताव पास होंगे व समिति के 50 संरक्षकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के दौरान समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, महामंत्री विष्णु विहारी गोयल व कोषाध्यक्ष राम रतन मित्तल ने दी।

बताया कि सम्मेलन का शुभारम्भ 24 अगस्त को शाम 4 बजे से मुख्य अतिथि व समाजसेवी सुरेश चंद गर्ग व आगरा सर्राफा सोसिएशन के अध्यक्ष नितेश गर्ग महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे। कार्यक्रम में उप्र लघु उद्योग निगम लि. के अध्यक्ष राकेश गर्ग व छोटेलाल बंसल भी मौजूद रहेंगे। उद्घाटन के साथ ही समर्पण ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर भी प्रारम्भ हो जाएगा, जिससे जरूरतमंद लोगों की सहायता में सहयोग हो सके। हाईस्कूल व ईंटरमीडियट के सभी बोर्ड के छह मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर पत्रिका (अग्रवंश दर्पण) का विमोचन भी होगा। जिसमें महसभा के इतिहास की झलकियां भी उसमें उल्लेखित की गईं हैं। सर्वाधिक वयोवृद्ध अग्रपिता के रूप में डॉ. गिरीश गुप्ता का भी सम्मानित किए जाएंगे। शाम 6 बजे से समाज के सदस्यों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। जिला सम्मेलन के आयोजन को लेकर अग्रवंशियों में काफी उत्साह है। जिसमें जिले भर के लोग भाग लेने पहुंचेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से समाजसेवी सुरेशचंद गर्ग, नितेश अग्रवाल, सतेन्द्र अग्रवाल, कृष्ण मुरारी गोयल, अजय कुमार जैन,वीरेन्द्र कुमार जैन, बीएन ग्रवाल, ब्रजेश अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, मंजू बंसल, महेन्द्र बंसल, शैलेन्द्र अग्रवाल, रवि अग्रवाल आदि उपस्थित थे।