SPG पब्लिक स्कूल में एडलवाइस लाइफ इंसोरेंस ने कराया ड्राइंग कॉम्पिटिशन एडलवाइस लाइफ

Spread the love

SPG पब्लिक स्कूल में एडलवाइस लाइफ इंसोरेंस ने कराया ड्राइंग कॉम्पिटिशन

आगरा।एडलवाइस लाइफ इंसोरेंस द्वारा SPG पब्लिक स्कूल में ड्राइंग एक्टिविटी कंपटीशन का आयोजन किया,

एडलवाइज लाइफ इंश्योरेंस बच्चों की एक्टिविटी के लिए स्कूलों में बच्चों के साथ अलग अलग एक्टिविटी के लिए कंपटीशन का आयोजन करता है।

साथ ही स्कूल प्रबंधक ने बताया प्ले ग्रुप के 70 से 80 बच्चों ने ड्राइंग कॉम्पिटिशन में भाग लिया। बच्चों ने पर्यावरण और जल को कैसे बचाए इस प्रकार की ड्राइंग बना कर प्रकृति को बचने का संदेश दिया।

एडलवाइस के फाइनेंसियाल एडवाइजर राजीव अरोरा ने बताया कि हम बच्चों के प्ले ग्रुप से हायर एजुकेशन तक बच्चों की प्रतिभा को निहारने का प्रयास करते है उनको हर सुविधा हर साधन उन्हें मिल सके, एडलवाइस की तरफ से विनर छात्रों को गिफ्ट भी दिया।

कार्यक्रम में एडलवाइज लाइफ इंश्योरेंस ब्रांच मैनेजर अमित गोयल, एडलवाइज लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस पार्टनर विनीता लालवानी स्कूल स्टाफ विनीता गुप्ता, पूजा, मनीष गुप्ता, मौजूद रहे।

 

आगरा से दीपक कुशवाह हिंदुस्तान वॉइस 18 की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *