14 से 15 अगस्त तक सहारनपुर मे आयोजित उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप सन 2024 मैं आगरा के राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय इटोरा आगरा के छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहा जो इस प्रकार है
दीपेश धनगर —– गोल्ड
रमन राजोरिया —– गोल्ड
प्रशांत कुमार ——-गोल्ड
कन्हैया——–सिल्वर
सुमित कुमार ———सिल्वर
अंकुश कुमार ———ब्रांच
हरीश चन्द्र धारिया (कोच ) गोल्ड
कुल पदक –4 गोल्ड, 2 सिल्वर, 1 ब्राँच
कुल – 7 पदक जीते इन सभी के कोच हरीश धारिया है यह विद्यालय मैं ही खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देते है, इस उपलब्धि पर समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण, जिला समाज कल्याण अधिकारी आगरा, उपनिदेशक समाज कल्याण आगरा मंडल आगरा विद्यालय की प्रधानाचार्य अलका सिंह, डॉ रजनी कुमारी, आदि ने इस उपलब्धि पर खिलाड़ियों को बधाई दी