आगरा में नकली पशु दवाइयों की फैक्ट्री का भंडाफोड़, लाखों रुपये की दवाएं बरामद
आगरा के सिकंदरा औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस ने दो अवैध फैक्ट्रियों में छापेमारी की, जहां नकली पशु दवाइयां और इंजेक्शन बनाए जा रहे थे।
इन फैक्ट्रियों को जीजा अश्वनी गुप्ता और साला सौरभ दुबे संचालित करते थे।
फैक्ट्रियों से भारी मात्रा में नकली दवाइयां और उपकरण बरामद हुए हैं। औषधि विभाग और सिकंदरा पुलिस ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस उपायुक्त नगर कमिश्नरेट आगरा ने बताया कि फैक्ट्री संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
यह कार्रवाई थाना सिकंदरा पुलिस टीम और एसओजी/सर्विलांस टीम (नगर जोन) कमिश्नरेट आगरा द्वारा की गई है। नकली दवाइयों की रोकथाम के लिए पुलिस और औषधि विभाग मिलकर काम कर रहे हैं।