फेम ने स्वतंत्रता दिवस पर किया झंडारोहण
आज 15 अगस्त,24 गुरुवार को 78 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व के अवसर पर फेडरेशन आफ आल इंडिया व्यापार मंडल,आगरा द्वारा राष्ट्र के शहीदों,को नमन करते हुए होटल सी.पी.पैलेस खंदारी पर फेम के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती के द्वारा झंडारोहण किया गया।
सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया।तदुपरांत झंडारोहण कर सावधान की मुद्रा में खड़े होकर राष्ट्रगान किया।बड़े हर्षोल्लास के साथ भारत माता की जय,राष्ट्र के शहीद अमर रहें से वातावरण को गुंजायमान किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोबती जी ने अपने संबोधन में राष्ट्र के समक्ष खड़ी चुनोतियों का ज़िक्र किया एवं राष्ट्र के उत्थान में व्यापारियों के योगदान के बारे में बताया।एवं राष्ट्रवासियों को इस अवसर पर बधाई प्रेषित की।
बड़ी संख्या में उपस्तिथ फेम के सदस्यों ने तिरंगे को सलामी दी,स्वाधीनता संग्राम के बलिदानियों को याद करते हुए नमन किया एवं सभी ने परस्पर आज़ादी के इस महापर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।इस पावन पर्व पर मिष्ठान्न वितरण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन फेम के महामंत्री ब्रजेश पंडित ने किया।
कार्यक्रम में राजेश खुराना (जिलाध्यक्ष),ब्रजेश पंडित(महामंत्री),शिवम गर्ग (उपाध्यक्ष),माधव मोहन बंसल(कोषाध्यक्ष),जीतेश कुमार (युवा-अध्यक्ष),धर्मवीर कौशिक (संगठन मंत्री),मुकेश निर्वाणिया (मंत्री),गौरव जैन (मंत्री),प्रेम शर्मा (मंत्री),नागेंद्र शर्मा(मंत्री),मनोज खंडेलवाल (का.सदस्य),रूपेश कुमार(का.सदस्य),डॉ. स्पर्श निगम(का.सदस्य),अमन कुलश्रेष्ठ(का सदस्य),संतोष सिंह(का.सदस्य),श्री कृष्ण गोयल,पवन गुप्ता,विनीत गुप्ता,अनुज सिंघल,जुगल किशोर,नीतेश कुमार,संजय सैनी, सौरभ जैन,सोनू जैन,अरविंद भदौरिया,सारथी साहू,अमन,राजपाल सिंह,दिलीप सिंह आदि सम्मानित सदस्य उपस्तिथ रहे।