एन डी ए सरकार के बजट का फेम ने किया स्वागत बजट में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत-सोबती

Spread the love

 

एन डी ए सरकार के बजट का फेम ने किया स्वागत

 

बजट में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत-सोबती*

आज एन डी ए सरकार की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 2025-26 का बजट पेश किया।फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल ने बजट का स्वागत किया है।फेम के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती ने कहा कि इस बजट में इनकम टैक्स के स्लेब को 12 लाख की आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा।नोकरी पेशा को 12 लाख 75 हज़ार तक की आय टेक्स फ्री रहेगी।मध्यम वर्ग को 12 लाख तक की आय पर 70 हज़ार रुपये की बचत होगी और यही बचत बाज़ार में पूंजी बढ़ेगी,मध्यम वर्ग इसी बचत से अतिरिक्त खरीददारी कर पायेगा और बाज़ार में उछाल आएगा।नए बजट में 4 साल तक का रिटर्न दाखिल किया जा सकेगा।गोल्ड की छड़ो पर आयात शुल्क 25% से घटा कर 20% किया गया है जिसके परिणामों से भी बाजार में अच्छा प्रभाव दिखेगा।

राजेश खुराना(जिलाध्यक्ष),ने कहा कि व्यापारियों को GST को 28% स्लेब को घटाने की उम्मीद थी परंतु कोई राहत नहीं दी गई।

फेम के महामंत्री ब्रजेश पंडित ने कहा कि इस बजट में शिक्षा एवं स्वास्थ्य बजट को बढ़ाने की भी उम्मीद थी लेकिन उस पर भी कोई वृद्धि नहीं की गई लेकिन कुल मिलाकर बजट दूरदर्शी,प्रगतिशील एवं स्वागत योग्य है।