गुरुकुल किड्ज़ एकेडमी में बाल दिवस के उपलक्ष्य में फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता का आयोजन किया!
आगरा।आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर ४ ए में स्तिथ गुरुकुल किड्ज़ एकेडमी में बाल दिवस का पर्व बड़ी धूम धाम के साथ मनाया गया I इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती हेमलता जौहरी जी ने सभी बच्चो को इस पर्व का महत्व बताया तथा ने बताया कि बाल दिवस का पर्व चाचा जवाहर लाल नेहरू जी की स्मृति में मनाया जाता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आगरा की समाज सेविका श्रीमती रितू वर्मा जी रहीं। प्रधानाचार्या श्रीमती हेमलता जौहरी जी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनन्दन किया।
स्कूल के सभी नन्हे मुन्ने बच्चो ने बातों को बहुत ही ध्यान से सुना तथा इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुन्दर प्रस्तुतियां पेश की I इस अवसर पर स्कूल के सभी बच्चों ने मिलकर केक भी काटा। छात्र छात्राओं ने मिल कर नृत्य किया तथा सभी ने उत्साह के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया I बच्चो ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया और खूब आनंद से अपने इस दिन को यादगार बनाया I
विद्धयार्थीयो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए एकेडमी की प्रधानचार्या श्रीमती हेमलता जौहरीजी, उप-प्रधानचार्या श्री मति राधा मिश्रा जी, श्रीमती दीप्ति शर्मा, श्रीमती नेहा सचदेव, सोनम शर्मा, हरिप्रिया, मानवी कुशवाह एवं रश्मि आदि ने कार्यक्रम में अपना योगदान दियाI
इस अवसर पर श्री विनोद कुमार जौहरी तथा गौरव जौहरी भी उपस्थित रहे तथा उन्होंने आश्वासन दिया की वे बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देने का प्रयत्न करेंगे जिससे की वे अपने जीवन में सफल बने और बताया की वे आगे भी इस तरह के कार्यकमो का आयोजन करते रहेंगे।