एक्सप्रेस वे पर किसानों का धरना जारी मुआवजे की मांग

Spread the love

आगरा।वर्ष 2009 में आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा भूमि अधिग्रहण मामले में किसानों को मुआवजा न दिए जाने और किसानो की भूमि को आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा वापस न किए जाने को लेकर किसानों में भारी आक्रोश है जिसके चलते संयुक्त मोर्चा किसान मोर्चा संगठन के बैनर तले पिछले 5 दिनों से आगरा इनर रिंग रोड पर किसानों का धरना प्रदर्शन चल रहा है। आगरा इनर रिंग रोड पर धरना दे रहे किसानों ने इनर रिंग रोड की एक लेन को बंद कर रखा है। शासन प्रशासन द्वारा तमाम प्रयास किए जाने के बावजूद भी किसान अपनी मांग मनवाने पर अड़े हैं। गुरुवार को धरने के पांचवें दिन भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह धरना स्थल पहुंचे धरना स्थल पहुंचे भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने जहां किसानों में जोश भरा तो वही सीधे-सीधे तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसानों की समस्याओं का निराकरण 4 दिन के अंदर नहीं हुआ तो वह अपने पूरे संगठन के पदाधिकारी के साथ धरने पर बैठेंगे और उत्तर प्रदेश में चक्का जाम कर देंगे

 

साथ में आगरा इनर रिंग रोड पर धरना दे रहे किसानों की समस्या को देखते हुए कई किसान संगठन अब सामने आ गए हैं धरना स्थल पर पहुंच रहे किसान संगठनों ने किसानों की समस्याओं को देखते हुए आगरा इनर रिंग रोड पर धरना दे रहे किसानों को अपना समर्थन दे दिया है तो वही बताया यह भी जा रहा है कि शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामजीलाल सुमन अपनी पूरे पार्टी पदाधिकारी के साथ धरना स्थल पहुंच रहे हैं जिसको लेकर किसानों में एक नया जोश देखा जा रहा है

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के मौके पर पहुंचने और शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा धरना दे रहे किसानों को समर्थन देने को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है…