संवेदनशील मन के हर जज्बात को समझता है फीलिंग माइंड्स, सम्मान समारोह संग मेंटल हेल्थ कार्निवल का समापन
− विमल विहार, सिकंदरा− बोदला रोड स्थित फीलिंग माइंड्स के कार्यालय पर आयोजित हुआ था सात दिवसीय मेंटल हेल्थ कार्निवल
− केंद्र राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने किया संस्था के कार्यालय का विधिवत शुभारंभ, बोले, मन का स्वास्थ्य तय करता है परिवार और समाज की खुशहाली
आगरा। मन की हर भाषा को समझने वाली संस्था फीलिंग माइंड्स द्वारा आगरा में पहली बार आयोजित किये गए सात दिवसीय मेंटल हेल्थ कार्निवल का समापन सम्मान समारोह एवं संस्था के विधिवत शुभारंभ के साथ हुआ।
शिल्पग्राम रोड स्थित ताज होटल एंड कन्वेंशन सेंटर पर रविवार को आयोजित मेंटल हेल्थ कार्निवल समापन समारोह में मुख्य अतिथि केंद्र राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल पहुंचे। उन्होंने कार्निवल की सफलता पर संस्था की संस्थापक एवं अंतरर्राष्ट्रीय मनोवैज्ञनिक डॉ चीनू अग्रवाल और सह संस्थापक डॉ रविंद्र अग्रवाल को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सकारात्मक और स्वस्थ मन परिवार और समाज की खुशहाली का कारण बनता है। मानसिक अवसाद आज बहुत अधिक बढ़ चुका है। मोबाइल की दुनिया ने चौपालों की गपशप खत्म कर दी है। खाने की टेबल पर चार लोग बैठें हैं तो चर्चा की जगह चारों माेबाइल की नीली रोशनी में गुम हैं। न खाने का स्वाद पता है और न खुशी का कारण। दिखावे के कारण स्टेटस और स्टोरी पर ही लोग खुश होते हैं। फीलिंग माइंड्स संस्था लोगों में मन की उसी खुशी और उत्साह को वापस लाने का काम कर रही है।
संस्था का परिचय देते हुए डॉ चीनू अग्रवाल ने बताया कि मनोविज्ञान को सभी तक पहुंचाने के लिए संस्था समर्पित है। भावनाओं और मानसिक स्वास्थ्य का मुद्दा आज न केवल देश में बल्कि पूरी दुनिया में महामारी बन चुका है। इस महामारी से निपटने के लिए आवश्यक है कि मानसिक अवसाद या बीमारियों पर खुलकर बात करें और इलाज में झिझके नहीं। संस्था के सदस्य मानसिक चिकित्सा में प्रशिक्षित हैं। संस्था स्कूल, कॉलेज और कार्यालयों में जाकर अपने मेंटल हेल्थ जागरुकता अभियान को आगे भी जारी रखेगी।
कार्यक्रम में फीलिंग माइंड्स संस्था के विमल विहार बोदला सिकंदरा रोड स्थित कार्यालय का लोकार्पण केंद्र राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल द्वारा किया गया। साथ ही मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित पुस्तकें फ्रॉम सफरिंग टू सेल्फ रियलाइजेशन और ओसीडी पर आधारित अनटैंगलिंग द माइंड का विमोचन किया गया। पुस्तकों का लेखन क्रमशः डॉ चीनू अग्रवाल और श्यामला एवं डॉ चीनू अग्रवाल, तनु चौकसी, डॉ राकेश जैन ने किया है। कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन डॉ अलका कालरा, डॉ तृप्ति, तनु चौकसी, आशीष अग्रवाल, डॉ चीनू अग्रवाल, डॉ रविंदर अग्रवाल, हबीब, कुदरती, साजन मोदी, आलोक कुलश्रेष्ठ और नेहा पाटिल ने किया।
कार्यक्रम में देश− विदेश से पहुंचे सदस्यों ने अपने अनुभव साझा किये। साथ ही कार्निवल में भाग लेने और सहयोग करने वालों का सम्मान भी किया गया।
संस्था द्वारा पिछले दिनों रिलेशनशिप पर आधारित हुए विभिन्न कोर्सों के प्रमाण पत्र हर्षिता, ज्योत्सना, निधि, सबीना, डॉक्टर चंद्रिका, तनु, आकृति आदि को दिए गए।
संगीत और कला की उपयोगिता मानसिक स्वास्थ्य में बताई गई जिसमें नितिन और शैलेश ने अपने गीतों के द्वारा सभी को मन की अलग अनुभूति का एहसास कराया। संस्था द्वारा संचालित माइंड क्लब, स्टोरी क्लब, गीता क्लब, रीडिंग क्लब आदि के बारे में सह संस्थापक डॉ रविंद्र अग्रवाल ने बताया। कार्यक्रम का संचालन नेहा ने किया। इस अवसर पर डॉ पार्थ बघेल, डॉ राकेश भाटिया, महेंद्र काबरा, पूजा बंसल, डॉ सत्य सारस्वत, नम्रता मिश्रा आदि उपस्थित रहीं।