डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में रोशनी का पर्व: गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को किया गया आत्मसात

आगरा।डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के अतुल्य भारत सांस्कृतिक सभागार में सिख धर्म के पहले गुरु और संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी महाराज का प्रकाशोत्सव अत्यंत श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का मुख्य संदेश था: “सतगुरु नानक प्रगटिया मिट्टी धुंध जग चानण होआ, नानक नाम चढ़दी कला तेरे भाणे सरबत दा भला।”
इस पावन अवसर पर एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसका आरंभ मूल मंत्र के उच्चारण से हुआ। विद्यार्थियों ने गुरु नानक देव जी के जीवन चरित्र को नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया और उनके मानवतावादी संदेशों को साझा किया। कार्यक्रम में गुरुवाणी के कीर्तन की भी मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
विद्यालय के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर ए.के. सिंह ने अपने अत्यंत ओजस्वी और प्रेरणादायक उद्बोधन में गुरु नानक देव जी के आदर्शों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा श्री गुरु नानक देव जी सिखों के ही नहीं अपितु समस्त मानव जाति के लिए एक प्रकाश स्तंभ हैं। उनकी शिक्षाएं, उनके विचार और उनके कर्म आज हर मनुष्य को सही राह पर ले जाते हैं। गुरु साहब ने अपना पूरा जीवन लोक भलाई के लिए समर्पित कर दिया। वह एक ऐसे कालखंड में अवतरित हुए जब भारतीय संस्कृति पर रूढ़ियों और बाहरी आघातों का संकट था। उनकी वाणी ने समाज में व्याप्त अंधविश्वास, जातिगत भेदभाव और सामाजिक बुराइयों पर करारा प्रहार किया। उन्होंने अपनी यात्राओं के माध्यम से देश के कोने-कोने में जाकर एक ओंकार का संदेश दिया, जो भारतीय संस्कृति की मूल भावना वसुधैव कुटुंबकम् को मजबूत करता है। गुरु जी ने प्रेम, एकता और धार्मिक सहिष्णुता की ऐसी मजबूत नींव रखी जिसने उस कठिन समय में न केवल हमारी आध्यात्मिक चेतना को जगाया बल्कि हमारी गौरवशाली संस्कृति की रक्षा भी सुनिश्चित की। उनके सिद्धांत—ईश्वर का नाम जपो, ईमानदारी से काम करो और बांट कर खाओ हैं, जो कि आज के आधुनिक जीवन में भी पूरी तरह से प्रासंगिक हैं।
प्रधानाचार्या राखी जैन ने सभी को प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी सत्य, करुणा और समानता के अद्वितीय उदाहरण हैं। उनकी शिक्षाएं संपूर्ण मानवता के लिए मार्गदर्शक रही हैं और उनका जीवन शांति, मानवता और समरसता के पथ पर चलने की प्रेरणा देता रहेगा।
इस अवसर पर विद्यालय के डीन एडमिनिस्ट्रेटर चंद्रशेखर डैंग, अविनीत ग्रोवर, श्रेया शर्मा, निवेदिता अग्रवाल सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। मंच का संचालन हरमन और सिद्दक प्रीत सिंह ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।


