वर्ल्ड कैट डे पर बिल्लियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर और फैशन शो

Spread the love

कैटवॉक से लेकर केयर तक, वर्ल्ड कैट डे पर बिल्लियों के लिए खास दिन

वर्ल्ड कैट डे पर बिल्लियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर और फैशन शो

नेहरू मल्टीस्पेशलिटी डॉग एंड कैट हॉस्पिटल, बाईपास रोड पर होगा भव्य आयोजन

आगरा। 8 अगस्त को वर्ल्ड कैट डे के अवसर पर डॉ. नेहरू मल्टीस्पेशलिटी डॉग एंड कैट हॉस्पिटल, बाईपास रोड एक अनोखा आयोजन करने जा रहा है, जिसमें बिल्लियों के लिए स्वास्थ्य, सुरक्षा और स्टाइल का संगम होगा। इस मौके पर सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें केवल बिल्लियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। साथ ही दवा वितरण, डीवार्मिंग (पेट के कीड़ों की दवा) और एंटी रेबीज इंजेक्शन भी नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।

आयोजन का पोस्टर बुधवार को विमोचित किया गया। डॉ संजीव नेहरू ने बताया कि इस विशेष आयोजन में सिर्फ स्वास्थ्य देखभाल ही नहीं, बल्कि बिल्लियों के लिए मनोरंजन का भी इंतज़ाम है। दिनभर चलने वाले इस शिविर के साथ एक कैट फैशन शो का भी आयोजन होगा, जिसमें रैंप पर बिल्लियों की शानदार कैटवॉक होगी। फैशन शो में टॉप 3 स्थान पाने वाली बिल्लियों को विशेष गिफ्ट हैंपर प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वर्ल्ड कैट डे पर यह कार्यक्रम न केवल पालतू प्रेमियों के लिए यादगार बनेगा, बल्कि बिल्लियों की देखभाल के प्रति एक सकारात्मक संदेश भी देगा।

प्रबंधक निशि नेहरू ने बताया कि इस तरह के आयोजन का उद्देश्य पालतू बिल्लियों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना और उनके स्वास्थ्य की नियमित जांच को प्रोत्साहित करना है। सह प्रबंधक सलोनी नेहरू ने बिल्ली प्रेमियों से आग्रह किया कि वे अपने पालतू को इस आयोजन में लेकर आएं और उन्हें स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ मनोरंजन का अवसर भी दिलाएं।