आगरा। श्री राज राजेश्वरी मंदिर परिसर,जनक पार्क,सेक्टर 10, आवास विकास,आगरा में एक विशाल निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन सर्वाद्या आयुर्वेद एवं पंचकर्म चिकित्सा केंद्र द्वारा श्री धन्वन्तरी हर्बल फार्मसूटिकल की सहायता से आयोजित किया गया, जिसमे 150 से अधिक मरीजों को चर्मरोग, श्वास, गठिया, उच्चरक्तचाप,मधुमेह,माइग्रेन आदि रोगों के संबंध में परामर्श दिया गया, साथ ही निशुल्क जांच और औषधि वितरण भी किया गया ।चिकित्सा शिविर का शुभारंभ डॉ पार्थ सार्थी शर्मा(वरिष्ठ भाजपा नेता), श्री मनोज बघेल(अध्यक्ष,दीनदयाल मण्डल ,भाजपा ),श्री बबली धाकड़(उपाध्यक्ष, दीनदयाल मंडल,भाजपा) ने फीता काटकर किया। आयुर्वेद विशेषज्ञ के रूप में डॉ ज्योति धाकड़ , डॉ मंगल सिंह धाकड़ और डॉ हर्षित जैन द्वारा रोगीयों को आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श दिया गया।शिविर के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए श्री राज राजेश्वरी माता मंदिर समिति ,शिविर सरंक्षक श्री लाखन सिंह धाकड़, श्री अशोक कुमार सिंह,शैलेश धाकड़, कृष्णा धाकड़, रोहित ,अनुज सिंह ,सौरभ खंडेलवाल, विष्णु आदि का सहयोग सराहनीय रहा