पेठा से लेकर फुटवियर तक – ओडीओपी में चमके आगरा-फिरोज़ाबाद के उद्योग”
उद्योग संवाद कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं के लाभ और भविष्य की रणनीतियों पर हुआ सार्थक संवाद
ओडीओपी योजना में आगरा-फिरोज़ाबाद के प्रमुख उद्योगों को मिली प्राथमिकता

आगरा। उत्तर प्रदेश सरकार की प्रमुख पहल “एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी)” योजना के अंतर्गत आगरा का पेठा और फुटवियर उद्योग तथा फिरोज़ाबाद का फूड प्रोसेसिंग उद्योग को वरीयता प्रदान किए जाने की विधिवत घोषणा गुरुवार को होटल होलीडे इन में कार्यालय संयुक्त आयुक्त उद्योग, आगरा मंडल एवं बृज डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित उद्योग संवाद कार्यक्रम में की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य आगरा और फिरोजाबाद के उद्योगों को नीति लाभ, संवाद और सहयोग के ज़रिए आगे बढ़ाना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह, जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, चेयरमैन, फुटवियर चमड़ा उद्योग विकास परिषद पूरन डावर, सदस्य गोपाल गुप्ता, संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार, कार्यक्रम अध्यक्ष अजय अग्रवाल, बृज डेवलपमेंट फाऊंडेशन के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह कहा कि पेठा, फुटवियर और फूड प्रोसेसिंग न केवल स्थानीय पहचान हैं, बल्कि राज्य की आर्थिक धुरी भी हैं। ओडीओपी के अंतर्गत इनका समुचित विकास हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ब्रज मंडल के और भी बहुत से ऐसे उत्पाद हैं जो एक जिला एक उत्पाद की श्रेणी में आते हैं। बहुत जल्द मथुरा का पेड़ा भी इस श्रेणी में लाने की कवायत की जा रही है।
उन्होंने आगरा और फिरोजाबाद के उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि वैश्विक मंच पर यदि आगे बढ़ना है और अन्य देशों को उद्यमिता के मामले में पीछे छोड़ना है तो हमें कम दाम में अधिक मुनाफा करते हुए उत्पाद निर्माण करने होंगे और आगे बढ़ना होगा तभी हम अन्य देशों को पीछे छोड़ सकेंगे। भारत के युवा अधिक क्षमतावान हैं बस उन्हें उद्यमियों के साथ की जरूरत है।
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कहा कि
ओडीओपी के तहत घोषित उत्पादों को तकनीकी और विपणन सहायता देकर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर किया जाएगा। प्रशासन का प्रयास है कि उद्यमियों का उत्पीड़न ना हो और उनकी हर समस्या का हम समाधान कर सकें।
चेयरमैन, फुटवियर चमड़ा उद्योग विकास परिषद पूरन डावर ने कहा कि आगरा का जूता उद्योग वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार है। एक जिला एक उत्पाद इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर और इनोवेशन की दिशा में बड़ा अवसर देगा। उन्होंने कहा कि भारत बहुत जल्द जापान को पीछे छोड़ तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा।
संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार ने कहा कि
हम एक जिला एक उत्पाद के तहत उद्यमियों को ज़रूरी संसाधन और मार्गदर्शन देने को तत्पर हैं। सभी उत्पादों के विकास और प्रोत्साहन के लिए जल्द ही डीपीआर तैयार की जाएगी।
कार्यक्रम अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि आज प्रशासन उद्यमियों का सहयोग कर रहा है इस सहयोगात्मक समय में आवश्यकता है कि आगरा के उद्यमी ट्रेडिंग से आगे बढ़कर अब उत्पादन को अधिक से अधिक तवज्जो दें। आगरा मंडल में आलू की सबसे ज्यादा उत्पादकता है लेकिन फिर भी यहां एक भी आलू प्रसंस्करण यूनिट नहीं है।
बृज डेवलपमेंट फाउंडेशन के फाउंडर चेयरमैन मनीष अग्रवाल रावी ने कहा कि बृज क्षेत्र की औद्योगिक क्षमता को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना हमारा साझा उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि आगरा के 12 से अधिक उद्योग वर्तमान में वैश्विक पहचान रखते हैं। अब एक जिला एक उत्पाद के माध्यम से यहां की लघु उद्योगों की इकाइयों की क्षमता भी विकसित होगी और पहचान भी बनेगी।
कार्यक्रम का संचालन श्रुति सिन्हा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन बृज डेवलपमेंट फाउंडेशन के उपाध्यक्ष सीएस अनुज अशोक ने किया। उद्योग संवाद में राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र के प्रधानाचार्य बलवीर सिंह, ओपेंद्र सिंह लवली, अंबा प्रसाद, राजीव बंसल ने अपने विचार रखे। एमएसएमई विभाग के सुशील यादव, लोकेश सेंगर, विमल गोयल, राजकुमार भगत, अभिषेक जैन आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आगरा और फिरोजाबाद के उद्यमियों ने सहभागिता की।


