दो करोड़ की रंगदारी मांगने वाली गैंगस्टर की पत्नी गिरफ्तार
होटल मालिक से 2 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी मनीषा को गिरफ्तार कर लिया है। वह वर्चस्व स्थापित करने के लिए रंगदारी मांगने के साथ ही होटल पर फायरिंग भी करवा रही थी। मनीषा पर 6 मामले दर्ज हैं और वह जमानत पर जेल से बाहर है।पुलिस ने देवीलाल कॉलोनी से मनीषा को काबू कर उसे 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।फिलहाल पुलिस मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।पुलिस की माने तो रिमांड के दौरान जिन लोगों की भी संलिप्तता इसमें सामने आएगी उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।