शाहगंज की जनकपुरी के अध्यक्ष बने गौरव अग्रवाल

Spread the love

आगरा। शाहगंज क्षेत्र में उत्तर भारत के सबसे बड़े सांस्कृतिक महोत्सव जनकपुरी की तैयारियां दिनों दिन परवान चढ़ रही हैं। मंगलवार को केंद्रीय कार्यालय पर जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष के लिए साकेत कॉलोनी के अग्रवाल एडवाटाइज़र के स्वामी गौरव अग्रवाल के नाम की घोषणा की गई। घोषणा के साथ ही गौरव अग्रवाल के आवाहन पर सभी ने मिलकर जनकपुरी महोत्सव को भव्यता के साथ साथ अनुशासित और मर्यादित रूप में मनाने का संकल्प लिया और कहा कि अध्यक्ष के रूप में नहीं रामभक्त के रूप में आपके बीच रहूँगा।इन्होने किया स्वागत

धूम पायल के निदेशक गौरव बंसल ने जयपुर हाउस क्षेत्र की टीम के साथ इलायची की माला और दुशाला पहना कर भव्य स्वागत कर बधाई दी। इस अवसर पर जनक प्रमोद वर्मा, भाजपा उपाध्यक्ष मुनेन्द्र जादौन, अग्रवाल संघ के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, जुगल श्रोतिया, नवीन गौतम, सुनील मित्तल, हेमंत भोजवानी, गौरव राजावत, राहुल चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *