भारत विकास परिषद अमृतम् शाखा द्वारा भव्य आयोजन, ‘वंदे मातरम्’ के स्वर से गूंजी गौशाला

Spread the love

मातृ दिवस पर गौ सेवा, राष्ट्र सेवा और वीर जवानों को नमन

 

भारत विकास परिषद अमृतम् शाखा द्वारा भव्य आयोजन, ‘वंदे मातरम्’ के स्वर से गूंजी गौशाला

आगरा। भारत विकास परिषद अमृतम् शाखा द्वारा अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस के अवसर पर वाटर वर्क्स स्थित गौशाला में भावनात्मक एवं राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गौ सेवा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। भारत माता और स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष संरक्षक

उमेश बाबू अग्रवाल, आरएस गुप्ता, विजय अग्रवाल, नितेश अग्रवाल और श्रीनाथ गुप्ता, अध्यक्ष कुलभूषण गुप्ता (रामभाई), सचिव राजीव गोयल, कोषाध्यक्ष मयंक जैन, महिला संयोजिका रेखा राज अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

गौ माता को साड़ी उढ़ा कर, पूजा एवं आरती कर भोजन अर्पण किया गया। इस सेवा में बच्चों से लेकर वरिष्ठजनों तक ने श्रद्धा से भाग लिया। कार्यक्रम का भावनात्मक चरम उस समय आया जब देश के वीर जवानों को समर्पित “वंदे मातरम्” का सामूहिक गान किया गया और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारत माता को नमन किया गया।

अध्यक्ष कुलभूषण गुप्ता (रामभाई) ने नियति भेद नहीं करती है भजन को अपने मधुर कंठ से सजाया। जिससे सभी भाव-विभोर हो गए।

कार्यक्रम संयोजक पवन कंचन बंसल (पार्षद), पुरुषोत्तम दास, नीलिमा मित्तल, राजेश बंसल सपना बंसल, रामकिशन, सारिका अग्रवाल, सेवा प्रभारी

ज्योति मोहन, पारुल जिंदल, सह सेवा प्रभारी

दीपक, भावना भार्गव थे। इस अवसर पर अजय शिवहरे, संजीव गुप्ता, सुदेश अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल (पिंटू भाई), गौरव बिंदल, राकेश अग्रवाल, नवल शर्मा, लवलेश गुप्ता, विकास गोयल, डॉ. विजय सिंघल, डॉ. प्रतीक अग्रवाल, डॉ. रौनक पारेख, डॉ. रुचि सिंघल, डॉ. हर्षिता पारेख, रवि गोयल, प्रदीप बंसल, राजीव मंगल, अशोक गुप्ता, बृजमोहन रायपुरिया, गिरीश अग्रवाल (खंदौली), अलका गुप्ता, प्रीति गोयल, साक्षी जैन, आशी अग्रवाल, ज्योति मित्तल, पूनम शर्मा, अंजना शिवहरे, मधु गोयल, संचित बिंदल, सपना गोयल, नीलम शिवहरे, नीरज अग्रवाल, मनोज शिवहरे, नीरज मित्तल, अंकित अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, सोनू अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, सौरभ बंसल, तुषार अग्रवाल, अशोक वर्मा, विवेक जैन (सीए), मनीष अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, मोहित जैन आदि उपस्थित रहे।