अग्रवाल समाज के संस्थापक महाराजा अग्रसेन की 5149वीं जयंती की भव्य तैयारियाँ शुरू

Spread the love

अग्रवाल समाज के संस्थापक महाराजा अग्रसेन की 5149वीं जयंती की भव्य तैयारियाँ शुरू
कमला नगर कर्मयोगी एनक्लेव में बनेगा अग्रोहा धाम जैसा महल, झांकियों और सम्मान समारोह का रहेगा विशेष आयोजन

आगरा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कमला नगर कर्मयोगी फव्वारे के पास महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव की तैयारियाँ बड़े ही उत्साह और धूमधाम से चल रही हैं। महाराजा अग्रसेन की 5149वीं जयंती 22 सितम्बर, सोमवार को कर्मयोगी एनक्लेव वेलफेयर सोसाइटी और अग्र मिलन समिति के संयुक्त तत्वावधान में मनाई जाएगी।
समाज के लिए प्रेरणा स्वरूप रहे महाराजा अग्रसेन को प्रभु श्रीराम का वंशज और अग्रवाल व अग्रहरि समुदायों का संस्थापक माना जाता है। उन्होंने व्यापारियों के नगर अग्रोहा की स्थापना की थी और उनके वंश में 18 गोत्र माने जाते हैं। इन्हीं 18 गोत्रों की स्मृति में इस वर्ष जयंती महोत्सव के दौरान 18 द्वार बनाए जा रहे हैं।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में 18 राजाओं की झांकी 18 घोड़ों पर निकाली जाएगी, जिससे महाराजा अग्रसेन के गौरवशाली इतिहास का जीवंत चित्रण होगा। सोसाइटी अध्यक्ष पवन बंसल ने बताया कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम लगातार चार वर्षों से महाराजा अग्रसेन जयंती का आयोजन करते आ रहे हैं। इस बार समाज के सहयोग से इसे और अधिक भव्य स्वरूप दिया जा रहा है।
उन्होंने जानकारी दी कि कर्मयोगी चौराहे पर विशेष रूप से अग्रोहा धाम की तर्ज पर भव्य महल का निर्माण किया जा रहा है, जिसे बनाने के लिए कानपुर से विशेष कारीगर बुलाए गए हैं। इस निर्माण कार्य की तैयारियाँ लगभग डेढ़ महीने से जारी हैं।
महामंत्री संजय अग्रवाल ने बताया कि यह आयोजन समाज की एकता और संस्कृति का प्रतीक है। इस अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा तथा वृद्ध महिलाओं और बुजुर्गों का भी विशेष सम्मान मंच के माध्यम से किया जाएगा।