आगरा स्टेशन पहुंचने पर एतहासिक पाच तख्त रेल यात्रा का भव्य स्वागत
आगरा।अमृतसर से पांच तख्तों के दर्शन करने के बाद सचखंड श्री हजूर अबचल नगर नांदेड़ की ओर वापसी करने पर आगरा स्टेशन पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया । इसमें 1300 संगत शामिल थी।साथ मे श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के शस्त्र,उनके घोड़े का वंशज,श्री गुरु ग्रंथ साहिब की स्वरूप भव्य पालकी में विराजमान था, पंच प्यारे शामिल थे।आगरा स्टेशन पहुंचने पर जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जय जयकारों से स्टेशन परिसर गुंजायमान हो गया साथ मे फूलो की बरखा हो रही थी ।यात्रा के साथ तख्त श्री सचखंड हजूर साहिब से सिंह साहिब ज्ञानी गुरमीत सिंह,भाई इंदर पाल सिंह,रविंद्र सिंह,रविंद्र सिंह बुंदई चल रहे थे । आगरा मे सिक्ख यूथ के नेतृत्व मे आगरा समूह गुरु नानक नाम लेवा संगत शामिल थी जिसमे विशेष रूप से गुरुद्वारा गुरु के ताल से जत्थेदार राजेंद्र सिंह इंदोरिया,सिक्ख यूथ के परमजीत सिंह मक्कड़, अरबिंदर चावला,तरनजीत पुरी,गुरप्रीत अरोरा,रचित डंग, त्रिलोचन अरोरा, परमीत छाबरा,परविंदर सिंह,अमनप्रीत सोबती,सुरजीत सिंह छाबड़ा ,गुरमीत सेठी,मधु नगर गुरुद्वारे से नरेंद्र सिंह लालिया,शहीद नगर गुरुद्वारे हरपाल सिंह,सदर से बंटी ओबराय,देवेंद्र सिंह, हैप्पी नंदा आदि शामिल थे।सभी का सिंह साहिब से गुरु घर के रूमाले देकर सम्मानित किया।
मीडिया समन्वयक बंटी ग्रोवर ने बताया सभी संगत श्री गुरु गोविंद सिंह जी निशानियों के दर्शन करके अपने को धन्य महसूस कर रही थी।