ग्रेटर नोएडा- न्यूज़ीलैंड-अफगानिस्तान मैच के तीसरे दिन बारिश का साया
आज भी रद्द हो सकता है न्यूज़ीलैंड-अफगानिस्तान टेस्ट मैच
मैदान गीला होने की वजह से 2 दिन से लगातार मैच हो रहा रद्द
स्टेडियम के मैदान को सुखाने के लिए नहीं है कोई भी उपकरण
सिर्फ त्रिपाल डालकर बारिश से मैदान को बचाया जा रहा
इंटरनेशनल टेस्ट मैच में प्राधिकरण की घोर लापरवाही दिखी
मात्र एक टेस्ट मैच खेला जाना था न्यूज़ीलैंड-अफगानिस्तान का
दोनों टीमें भी तैयारियों और प्रबंधन से बेहद नाराज़
हर दिन दर्शकों को बिना मैच देखे जाना पढ़ता है वापस
ग्रेनों के शहीद पथिक स्टेडियम में 9 सितंबर को होना था मैच.