जीआरपी के हेड कांस्टेबल की रेलवे जंक्शन के आउटर पर ट्रेन से कट कर दर्दनाक मौत

Spread the love

बरेली । जीआरपी के हेड कांस्टेबल की रेलवे जंक्शन के आउटर पर ट्रेन से कट कर दर्दनाक मौत हो गयी । हेड कांस्टेबल बेगमपुरा एक्सप्रेस में स्कॉट में तैनात था हेड कांस्टेबल की ट्रेन से कट कर मौत की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस और जीआरपी की टीम के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी घटना स्थल का निरक्षण किया । हेड कांस्टेबल की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया है। भाई उसके चाचा का कहना है कि प्लेटफार्म पर पहुंचने से पहले विनीत दरवाजे से झांक रहा होगा तभी उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन की चपेट में आ गया।

 

 

फर्रुखाबाद का रहने वाला विनीत कुमार 2011 बैच में उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था विनीत कुमार दिसंबर 2024 से बरेली रेलवे जंक्शन के जीआरपी थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था जीआरपी थाने के प्रभारी निरीक्षक परवेज अली खान ने बताया कि हेड कांस्टेबल विनीत कुमार अपने एक साथी के साथ शाहजहांपुर से मुरादाबाद तक बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन के स्कॉड में ड्यूटी लगी हुई थी और बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन में मुरादाबाद से शाहजहांपुर तक की ड्यूटी रहती थी बीती रात विनीत कुमार अपने साथी के साथ ट्रेन में स्कॉट ड्यूटी करते हुए शाहजहांपुर तक जाना था बेगमपुरा एक्सप्रेस का बरेली रेलवे जंक्शन पर स्टॉपेज भी नहीं है । हेड कांस्टेबल विनीत कुमार की बरेली रेलवे जंक्शन से लगभग 40 मीटर पहले आउटर पर ट्रेन से कट कर दर्दनाक मौत हो गई। हेड कांस्टेबल का बैग और जरूरी सामान भी कहीं उसके पास ही मिला है।