सराफा व्यवसाई के हत्यारे के एनकाउंटर पर हर्ष, व्यापारियों ने उठाई चौकी स्थापना की मांग
आगरा। कारगिल चौराहे पर दो मई को बालाजी ज्वेलर्स पर हुई सनसनीखेज लूट और सराफा व्यापारी योगेश चौधरी की सरेआम हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस प्रकरण में एक बदमाश अमन का एनकाउंटर किया गया है, दूसरा आरोपी पिंटू पकड़ा गया है, जबकि तीसरा आरोपी फारूक अब भी फरार है। पुलिस की कार्रवाई की व्यापारियों ने सराहना की है, वहीं सुरक्षा को लेकर चिंता भी जताई है।
घटना के विरोध और सुरक्षा को लेकर आगरा व्यापार मंडल की ओर से अध्यक्ष टीएन अग्रवाल के नेतृत्व में सिकंदरा बोदला रोड स्थित डी जेल रेस्टोरेंट में एक बैठक आयोजित की गई। इसमें श्री गिरिराज जी सराफा समिति (कारगिल आवास विकास कॉलोनी) के पदाधिकारी एवं शहर के कई वरिष्ठ व्यापारी उपस्थित रहे।
आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने कहा कि पुलिस की तत्परता सराहनीय है, लेकिन तीसरे आरोपी को जल्द गिरफ्तार करना भी जरूरी है। व्यापारी वर्ग को सुरक्षा की स्थायी व्यवस्था मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विगत दिनों एक जूस की दुकान पर भी एक हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। कारगिल चौराहा पर आए दिन जाम रहता है और यहां लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इसे देखते हुए यहां पुलिस मुस्तैदी की अत्यधिक आवश्यकता है।
उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि योगेश चौधरी की हत्या ने पूरे व्यापारी समाज को गहरे सदमे में डाल दिया है। अब प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था पर पुनर्विचार करना होगा। जिन व्यवसाईयों को जान से मारने की धमकियां मिलती रहती हैं उन्हें शस्त्र लाइसेंस आवंटित किया जाए।
मंत्री अशोक बंसल ने कहा, योगी सरकार में अपराधियों पर सख्त कार्रवाई हो रही है, लेकिन ऐसे मामलों को रोकने के लिए सतत निगरानी और गश्त बेहद जरूरी है।
श्री गिरिराज जी सराफा समिति, कारगिल के अध्यक्ष कृष्णकांत त्यागी ने प्रशासन से कारगिल चौराहे पर स्थायी पुलिस चौकी की स्थापना की मांग की। उन्होंने कहा कि यह इलाका तेजी से व्यापारिक हब बन रहा है, पुलिस चौकी की मौजूदगी से अपराधियों पर नियंत्रण संभव है।
इस बैठक में समिति के उपाध्यक्ष अविचल वर्मा, सचिव विवेक वर्मा, कोषाध्यक्ष लोकेंद्र वर्मा, महामंत्री अनिकेत वर्मा सहित कई व्यापारी उपस्थित रहे।