थाना हरिपर्वत पुलिस ने शातिर टप्पेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़

Spread the love

आगरा।थाना हरिपर्वत पुलिस ने शातिर टप्पेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़

गैंग में शामिल तीन पुरुष दो महिलाएं गिरफ्तार

पति पत्नी मिलकर चला रहे थे टप्पेबाजी का गिरोह

करीब दो किलो नकली सोने की गिन्नी बरामद

3 लाख 78 हजार रुपए की नगदी बरामद

घर की खुदाई में सोने के निकलने की बात कहकर फसाते थे लोगों को

मेरठ में किराए के मकान में रहकर करते थे वारदात

असम, गुजरात, उत्तराखंड, सिलीगुड़ी समेत कई राज्यों में की वारदातें

अबतक आगरा में 6 घटनाओं को दिया था अंजाम

अलग अलग घटनाओं को अंजाम देकर 22 लाख की करी थी ठगी

मूल निवासी इटावा के रहने वाले है पकड़े गए अभियुक्त

गिरफ्तार अभियुक्तों पर कार्रवाई कर पुलिस ने भेजा जेल