कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है। वही हिंदूवादी संगठनों ने इस टेस्ट मैच का भारी विरोध करना शुरू कर दिया है। ग्रीन पार्क स्टेडियम से थोड़ी दूर परेड चौराहे के पास विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मैच का भारी विरोध किया है, इस दौरान हिंदूवादी नेताओं ने मंदिर में हनुमान चालीसा पढ़ी और जमकर बांग्लादेश के ख़िलाफ़ नारेबाजी की।
वहीं सभी नेताओं ने विरोध के तहत हाथों में बांग्लादेश में हुई हिंसा से संबंधित बैनर पोस्टर लेकर बाय काट बांग्लादेश क्रिकेट के नारे लगाए। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्टेडियम की ओर बढ़ने का प्रयास किया तो पुलिस से उनकी जमकर झड़प हुई। आगे बढ़ने से रोकने पर हिंदूवादी संगठन के लोगों ने पुलिस से धक्का मुक्की भी की वही हिंदूवादी संगठन के पदाधिकरियो का कहना है कि टेस्ट मैच के विरोध का आगाज कर दिया गया है। इसका स्वरूप कितना विराट होगा यह जनता की भागीदारी से तय होगा।
नारेबाजी कर रहे हिंदूवादी नेताओं ने कहा कि स्टेडियम के भीतर भी मैच का विरोध हो सकता है वहीं पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि स्टेडियम के भीतर पर्याप्त सुरक्षा मौजूद है। टेस्ट मैच को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के प्रदर्शन के दौरान परेड चौराहे पर जाम लगा रहा।