मिथिलानगरी में राजा दशरथ संग सियाराम संग तीनों भाईयों की खूब हुई न्योतनी

Spread the love

 

मिथिलानगरी में राजा दशरथ संग सियाराम संग तीनों भाईयों की खूब हुई न्योतनी

 

आगरा। सियारम संग तीनों भाईयों के विवाह के बाद आज ससुरालीजनों (अयोध्यावासियों की खूब न्योतनी हुई। राजा दशरथ व रानी कौशल्या (संतोष शर्मा व ललिता शर्मा) संग चारों भाईयों (श्रीराम-जनक नन्दनी जानकी, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न) संग मिथिलावासियों ने अयोध्यावासियों को आमंत्रित कर स्वागत सम्मान किया।

सर्वप्रथन राजा दशरथ व रानी कौशल्या का हाथ पकड़ चारों भाई ल सीता जी श्रीजनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के संजय अग्रवाल के निवास पर न्योतनी में पहुंचे। इसके उपरान्त समिति के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल के निवास पर बैठ बाजों संग सभी बारातियों का भव्य स्वागत किया गया। गौरव अग्रवाल के सभी परिवारीजनों संग पुष्माला पहनाकर व आरती कर सभी स्वरूपों का स्वागत किया। पुष्प वर्ष कर मंच तक ले जाया गया। राजा दशरथ बेटे राम व लक्ष्मण का हाथ पकड़कर मंच साथ लेकर गए। राजा जनक (प्रमोद वर्मा) भी इस अवसर पर मौजूद थे। भगराम राम के आते ही हर कोई उनके दर्शन पर चरण स्पर्श करने को ललायित दिखा। घर आए जमाई को खूब उपहार भी मिले। किसी ने भगवान के साथ सेल्फी तो किसी ने आर्शीवाद लेकर जनकपुरी महोत्सव की स्मृतियों को अपने हृदय में संजोने का प्रयास किया। इसके उपरान्त विजय अग्रवाल के यहां न्योतनी में सभी स्वरूपों पहुंचे, जहां उनकी खूब आव भगत की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से पलक अग्रवाल, श्रीजनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के राहुल चतुर्वेदी, हेमन्त बोजवानी, अनुराग उपाध्याय, राजीव शर्मा, मुनेन्द्र जादौन आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *