पिट्टू बालिका वर्ग में अमरोहा की टीम विजेता

आगरा ।आगरा पब्लिक स्कूल में चल रही,प्रथम उत्तर प्रदेश जूनियर पिट्टू प्रतियोगिता के अंतर्गत आज बालक एवं बालिका वर्ग के सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले गए l बालक वर्ग के पहले सेमी फाइनल में बलूनी पब्लिक स्कूल ने मुरादाबाद स्कूल को 41–26 के अंतर से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में आगरा ने आगरा पब्लिक स्कूल की टीम को 59–20 के अंतर से हराया। बालक वर्ग के फाइनल में बलूनी पब्लिक स्कूल ने आगरा जिला की टीम को 100–55 के अंतर से हरा कर चैंपियनशिप जीती।
बालिका वर्ग में अमरोहा की टीम विजेता, आगरा जिला की टीम उपविजेता तथा मुरादाबाद की टीम तृतीय स्थान पर रही। मैच में रेफरी डॉ आनंद शर्मा, के• एस• शर्मा, ए• के• सिंह आदि रहे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश पिट्टू एसोसिएशन के महासचिव डॉ वी पी सिंह ,उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, राजेश वर्मा, समीर पाल सिंह, आदि ने पुरुस्कार वितरण किए। मंडल अध्यक्ष पवन अग्रवाल, शंकर देव तिवारी, रूपेश अग्रवाल एवं शिशुपाल सिंह चाहर, उमा फौजदार का सहयोग रहा।
बालिका वर्ग में अमरोहा की टीम इस प्रकार से है – टीम मैनेजर स्वाति सागर टीम कोच सुशील शर्मा, टीम कैप्टन एटीन चौधरी, छवि , निशा शर्मा, खुशी ,सैनी,दीपांशी, प्रियांशी नागर, अंशिका शर्मा, वंशिका,नैना, कल्पना,प्राची, आदि रहे l


