इंटर स्कूल आगरा जिला आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप 2024 लोटस वैली पब्लिक स्कूल की बालिकाओं ने व राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय आगरा के छात्रों ने बाजी मारी पंजा कुश्ती संघ के सचिव पवन कुमार की सूचना अनुसार इस प्रतियोगिता में 200 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें जनपद के 30 स्कूलों ने प्रतिभा किया इस प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक भगवान सिंह कुशवाहा ने फीता काटकर किया किया इसका परिणाम इस प्रकार रहा
बालिकाओं में इन खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
शिखा यादव लोटस वैली स्कूल, दामिनी लोटस वैली पब्लिक स्कूल, प्रिंसी यादव लोटस वैली पब्लिक स्कूल, तमन्ना, नीलम बघेल सेंट एंड्रयूज, आयुषी जैन लोटस पब्लिक स्कूल, अंशु चौधरी, गुड़िया चौधरी, वंदना मथुरिया, प्रेरणा चौधरी इन बालिकाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
बालकों में
तेजवीर, सुमित कुमार, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, पीयूष कुशवाहा, अभय कुमार शाक्य, तनवीर अली,अरुण अल्वी,अंकित, आशु, हरि ओम पुष्पेंद्र राजपाल, पुनीत चाहर, आकाश, रुद्र प्रताप सिंह इन बालक खिलाड़ियों ने अपने भार वर्ग मे स्थान प्राप्त किया
इस प्रतियोगिता के निर्णायक हरीश धारिया, पवन कुमार, दामिनी गुप्ता, नम्रता सक्सेना, निक्की, कपिल श्रीवास्तव, जयंत चौधरी, उमेश ठाकुर, माधवेंद्र, आदि निर्णय की भूमिका में रहे