कछवाह कुशवाह क्षत्रिय महिला मंच ने किया शस्त्र पूजन
आज दशहरे के महापर्व पर कछवाह कुशवाह क्षत्रिय महिला मंच ने शस्त्र पूजन का आयोजन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि रीना सिंह (अखिल भारतीय मातृ शक्ति प्रमुख क्रीड़ा भारती) द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया
मुख्य अतिथि रीना सिंह ने बताया हमारी परंम्परा का अभिन्न अंग है। यह व्यक्ति को उसके कर्तव्यों के प्रति जागरूक करता है और अधर्म के खिलाफ संघर्ष की प्रेरणा देता है।
रीनू कुशवाह ने बताया इसी दिन मां दुर्गा को प्रसन्न करके भवानी तलवार प्राप्त की थी.आश्विन शुक्ल पक्ष दशमी को शस्त्र पूजन का विधान है. 9 दिनों की शक्ति उपासना के बाद 10वें दिन जीवन के हर क्षेत्र में विजय की कामना के साथ चंद्रिका का स्मरण करते हुए शस्त्रों का पूजन करना चाहिए. विजयादशमी के शुभ अवसर पर शक्तिरूपा दुर्गा, काली की आराधना के साथ-साथ शस्त्र पूजा की परंपरा है।
कार्यक्रम में नीरज कुशवाह,अल्पना कुशवाह, कल्पना कुशवाह, नताशा कुशवाह, उषा कुशवाह, ममता कुशवाह, पविता कुशवाह, नीतू, विनीता सिंह,रीता सिंह, ज्योति राजावत, नीलम, रुकमणी सिंह, रागिनी शाक्या, आदि महिलाए उपस्थित रही